स्पोर्ट्स

ब्रिसबेन में टेस्ट खेलने के लिये राजी टीम इंडिया लेकिन…

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रा होने से अब सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और अब सीरीज का चौथा टेस्ट ब्रिसबेन में 15 जनवरी से होगा. इस बीच ये खबर थी कि भारतीय टीम ब्रिसबेन में कई कोरोना नियमों की वजह से खेलने पर नाखुश थी.

ये भी पढ़े : इस चोटिल प्लेयर के साहस से भारत ने ड्रा कराया तीसरा टेस्ट

हालांकि अब ये कहा जा रहा है कि टीम इंडिया ब्रिसबेन में खेलने के लिये मान गयी है. दरअसल इस मामले में तब विवाद शुरू हुआ था जब भारतीय टीम के सूत्र ने क्रिकबज को बोला था कि भारतीय टीम आइसोलेशन की पांबदियों को देखते हुए चौथा टेस्ट ब्रिसबेन में नहीं खेलना चाहती है.

फिलहाल बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को साफ किया है कि टेस्ट खत्म होने के बाद भारतीय टीम ब्रिसबेन में एक दिन भी नहीं रुकेगी. हालांकि पहले क्वींसलैंड सरकार ने बयान जारी किया था कि टीम इंडिया नियमों के अनुसार खेलने को तैयार नहीं है तो वो ब्रिसबेन न आये. इससे भड़के बीसीसीआई ने बोला था कि, वो ब्रिसबेन में चौथे टेस्ट के बारे में सोचेगी. हालांकि एक अंग्रेज़ी अख़बार के अनुसार बीसीसीआई ब्रिसबेन में चौथा टेस्ट खेलने के लिये मान गयी है.

इसके लिए बोर्ड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सामने कुछ शर्त रखी है जिसमे से एक ये है कि ब्रिसबेन में चौथा टेस्ट खेलने के बाद भारतीय टीम वहां पर एक भी दिन नहीं रुकेगी. इसलिए सीए ऐसे इंतजाम करे कि टेस्ट खत्म होने के साथ टीम इंडिया वहां से रवाना हो जाये.

बीसीसीआई के अनुसार टीम इंडिया के लौटने की व्यवस्था ऐसी हो कि टीम को टेस्ट खत्म होने के बाद वहां ना रुकनापड़े. अगर संभव हो तो मैच खत्म होने वाली रात को टीम को रुकना ना पड़े.टीम वहां से तुरंत निकले और मैच खत्म होने वाली रात को टीम को रुकना ना पड़े. इसके लिए सबसे पहली फ्लाइट में व्यवस्था हो.

इसके साथ टीम के प्लेयर्स को होटल में खुले तौर पर घूमने की भी मांग की गयी है. फिलहाल चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबर हो गयी जब सिडनी में तीसरा टेस्ट ड्रा हो गया. इससे पूर्व पहले टेस्ट में एडिलेड में टीम इंडिया की शर्मनाक हार हुई थी. इसके बाद मेलबर्न में टीम इंडिया ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button