स्पोर्ट्स

रोहित व पांच प्लेयर सहित सिडनी निकली टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्क : इन दिनों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और इन दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी में होगा. अभी चार मैचों की सीरीज 1-1 की बराबर है और ऐसे में दोनों टीमों के लिये तीसरा टेस्ट काफी अहम होगा.

इसके लिए दोनों टीम मेलबर्न से सिडनी के लिए निकल चुकी है. हालांकि कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर चल रही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की जांच के बावजूद रोहित शर्मा सहित पांचों प्लेयर भारतीय टीम के साथ चार्टड फ्लाइट में जा रहे है.

इस बारे में बीसीसीआई के अनुसार 3 जनवरी को हुआ सभी भारतीय प्लेयर और सपोर्ट स्टाफ का कोरोना टेस्ट निगेटिव निकला है. इस बारे में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम नही बताने की शर्त पर एक समाचार एजेंसी से बोला था कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) का बयान को ध्यान से पढ़िए और उन्होंने ये नहीं बोला था कि ये एक उल्लंघन है.

वे ये तय करना चाहते हैं कि क्या ये उल्लंघन है. उन्होंने बोला कि, इसलिए टीम के साथ सिडनी जाने वाले इन पांच प्लेयर्स पर कोई बैन नहीं है. वैसे रोहित शर्मा, नवदीप सैनी, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल और ऋषभ पंत पर तब कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा था. जब ये पांच मेलबर्न में एक रेस्तरां में खाना खाने गये थे.

इस दौरान एक फैन ने सोशल मीडिया पर साझा वीडियो में दावा किया था कि पंत ने उसको गले लगाया था और फिर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जांच पूरी होने तक इन पांचों प्लेयर्स को आइसोलेशन में रहने को बोला था.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button