स्पोर्ट्स

जो बर्न्स के दूसरे टेस्ट में खेलने की उम्मीद, पुकोवस्की अभी भी चोटिल

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज की है जिससे टीम को 1-0 की बढ़त मिली है. इस बीच जहां विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर भारत लौट रहे है तो शमी के बाहर होने से टीम इंडिया मुश्किल में है.

इसके साथ आस्ट्रेलिया के लिए राहत की बात ये है कि जो बर्न्स दूसरे टेस्ट में खेलने के लिये फिट हो गये है जिन्हें टेस्ट सीरीज के पहले डे-नाईट टेस्ट कोहनी में चोट तब लगी थी जब उन्हें जसप्रीत बुमराह की गेंद लगी थी.

दूसरी ओर युवा विल पुकोवस्की कनकशन (सिर में हल्की चोट) से उबर नहीं सके है और खेलने के लिये फिट नहीं हैं.इस बारे में ‘द वेस्ट आस्ट्रेलियन’ की रिपोर्ट है कि बर्न्स की बांह में गंभीर चोट नहीं है वही विल पुकोवस्की ‘बाक्सिंग डे’ टेस्ट में डेब्यू नहीं कर पाएगे जिनके सिर पर गेंद लगी थी. वैसे सीरीज से पहले से आस्ट्रेलियाई टीम प्लेयर्स की चोटों से जूझ रही है.

हालांकि बर्न्स के स्कैन में मालूम हुआ कि उनकी बांह में कोई बड़ी चोट नहीं है. वैसे 9 बार कनकशन के शिकार हुए पुकोवस्की को पहले टेस्ट में भी डेब्यू की उम्मीद थी क्योंकि डेविड वार्नर ग्रोइन चोट की वजह से बाहर थे. उन्हें पहले प्रैक्टिस में गेंद उनके हेलमेट पर लगी थी.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button