स्पोर्ट्स

टीम इंडिया को अब मिलने लगा है सम्मान, WTC Final से पहले विराट कोहली ने ऐसा क्यों कहा?

नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम ने हाल के समय में विदेशों में शानदार खेल दिखाया है. ये टीम उन टीमों में गिनी जाने लगी है जो किसी भी देश में सीरीज जीतने का दम रखती है. विदेशों में इस टीम की सबसे बड़ी सफलता ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में लगातार दो सीरीज में मात देना रही है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2018-19 और फिर 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में हराया था और विराट कोहली के मुताबिक इसी के बाद से भारतीय टीम का सम्मान बढ़ गया.

भारत ने 2018-19 में विराट कोहली की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया था. इसके बाद 2020-21 में विराट कोहली पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद अपनी बेटी के जन्म के कारण घर लौट आए थे. फिर अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. अब ये दोनों टीमें सात जून से आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगी.

विराट कोहली ने खिताबी मुकाबले से पहले स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि शुरुआत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिद्वंदिता देखी जाती थी लेकिन भारत के ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट सीरीज जीतने के बाद ये प्रतिद्वंदिता सम्मान में बदल गई है. कोहली ने कहा कि अब जब भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलती है तो जो सम्मान मिलता है वो साफ नजर आता है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के व्यवहार से पता चलता है कि हमने उन्हें लगातार दो टेस्ट सीरीज में हराया है और इस बात का वह सम्मान करते हैं.

Related Articles

Back to top button