स्पोर्ट्स

IND vs NZ LIVE: मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन बड़े स्कोर की कोशिश में टीम इंडिया

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा है. दूसरे दिन मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आएंगे.

दूसरे दिन इन भारतीय बल्लेबाजों पर जिम्मेदारी
टीम इंडिया (Team India) की कोशिश होगी कि दूसरे दिन बड़ा स्कोर खड़ा किया जाए ताकि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) को तगड़ा चैलेंज मिले. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) जहां दोहरे शतक की तरफ बढ़ेंगे वहीं ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) इस सीरीज में एक और फिफ्टी लगाना चाहेंगे.

पहले दिन टीम इंडिया के 221 रन
टीम इंडिया ने मुंबई टेस्ट के पहले दिन 4 विकेट खोकर 221 रन बनाए जिसमें मयंक अग्रवाल ने शानदार 120 रन की नाबाद पारी खेली, ये उनके टेस्ट करियर का चौथा शतक है. वहीं ऋद्धिमान साहा 25 रन बनाकर नॉट आउट रहे. शुभमन गिल ने 44 और श्रेयस अय्यर 18 रन बनाए, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

एजाज पटेल ने मचाया गदर

भारतीय मूल के कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के पहले दिन गदर मचा दिया. न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने शुक्रवार को टीम इंडिया के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिसमें शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर शामिल रहे.

विराट को आउट देने पर बवाल
मुंबई टेस्ट के पहले दिन भारतीय कप्तान शून्य के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. दरअसल एजाज पटेल की एक सीधी गेंद कोहली के पैड पर टकराई. जिसके बाद कीवी टीम ने अपील की और मैदानी अंपायर ने उंगली उठा थी. विराट ने इसके बाद तुरंत रिव्यू लेने का फैसला किया. रिप्ले में देखा गया कि पैड पर लगने से पहले गेंद बल्ले के किनारे से लगी थी. अंपायर ने इस वीडियो पर लंबे समय तक नजर डाली जहां साफ ये देखा जा सकता था कि पैड को लगने से पहले गेंद बल्ले से टकराई है. इसी बात पर बड़ा बवाल मच गया और अंपायर के फैसले पर कमेंटेटर समेत बड़े-बड़े दिग्गजों ने भी सवाल उठाए.

भारत की प्लेइंग XI: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, जयंत यादव, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: टॉम लाथम (कप्तान), विल यंग, डेरिल मिचेल , रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), काइल जेमीसन, रचिन रवींद्र, एजाज पटेल, टिम साउदी, नील वेगनर.

Related Articles

Back to top button