स्पोर्ट्स

आईपीएल : इस प्लेयर से क्या पता करना चाहती थी दिल्ली की नर्स

स्पोर्ट्स डेस्क : 2020 में भारत में आईपीएल का 13वां सीजन कोरोना की वजह से यूएई में बायो सिक्योर बबल में खाली मैदानों में खेला गया था. इस बीच अब आईपीएल 2020 के दौरान दिल्ली की एक नर्स द्वारा एक प्लेयर से सोशल मीडिया के माध्यम से टीम की अंदरूनी जानकारियां मांगने का मामला सामने आया है.

एक अंग्रेज़ी अख़बार के अनुसार, वो नर्स आईपीएल मुकाबलों पर सट्टेबाजी करना चाहती थी और इसलिए उसने प्लेयर से सोशल मीडिया के माध्यम से टीम की अंदरूनी जानकारी मांगी थी. भारत के लिये खेल चुके पूर्व क्रिकेटर ने बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) को बोला कि लीग के बीच 30 सितंबर को हुई इस घटना में 19 सितंबर को आईपीएल 2020 का पहला मैच हुआ था.

क्रिकेटर ने बोला कि, नर्स साउथ दिल्ली के किसी हॉस्पिटल में काम करती है जिससे सूत्रों के अनुसार क्रिकेटर और उस नर्स करीब तीन वर्ष साल पूर्व ऑनलाइन मिले थे. नर्स ने खुद को क्रिकेटर का फैन बोला था और बोला था कि, वो दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर है जबकि क्रिकेटर ने हाल ही में कोरोना संक्रमण से बचने के लिये उससे राय ली थी.

बीसीसीआई एसीयू चीफ अजीत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बोला कि ये मामला खत्म हो गया है. उन्होंने एक अंग्रेज़ी अख़बार से बोला कि खिलाड़ी ने हमें आईपीएल के दौरान बताया था. हमने इसकी जांच की और ये मामला खत्म हो गया है. उन्होंने बोला कि अभियुक्त प्लेयर को जानती थी. जब प्लेयर ने बताया तो हमने सारी डिटेल्स लीं, हमने उसके बाद उसे फोन किया लेकिन हमें उससे कुछ नहीं मिला. ये मामला खत्म हो गया है.

बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार प्लेयर ने एसीयू को बोला था कि, वो उस नर्स से कभी मिला नहीं है और दोनों के बीच बातचीत सोशल मीडिया से हुई है. बीसीसीआई के सूत्र ने बोला कि, उसने बोला कि, वो नहीं जानता कि वह कहां रहती है या कहां काम करती है.

प्लेयर के अनुसार वो सट्टा लगाना चाहती है और इसलिए टीम का प्लेइंग इलेवन जानना चाहती है लेकिन मैंने चेतावनी दी कि वो पुलिस को इस बारे में बता देगे. जिसके बाद नर्स ने बोला कि वो सभी मैसेज डिलीट कर देगी और इस बारे में किसी को नहीं बताएगी.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।


Related Articles

Back to top button