उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्य

UP में प्रवासी मजदूरों का भयानक रोड एक्सीडेन्ट, 3 मरे 51 घायल


श्रमिकों से भरी डीसीएम ट्रक से टकरायी, बलरामपुर जा रहे थे कामगार

कानपुर देहात : उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात क्षेत्र में बुधवार को सवेरे एक भयानक रोड एक्सीडेन्ट हुआ। कानपुर-झांसी हाईवे पर अकबरपुर कोतवाली के लालपुर चौकी क्षेत्र में खड़े ट्रक में पीछे से डीसीएम भिड़ गई। डीसीएम में चालक समेत 54 लोग सवार थे। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 51 मजदूर घायल हैं। जिसमें से 6 मजदूरों को कानपुर रेफर किया गया है। ये सभी प्रवासी श्रमिक गुजरात के अहमदाबाद से डीसीएम में बैठकर अपने घर यूपी के बलरामपुर जा रहे थे। ये सभी मजदूर बलरामपुर या अगल-बगल जिलों के रहने वाले हैं।

इस भीषण हादसे में मरने वाले तीन लोगों में एक महिला व बच्चे की मौत भी हुई है। इसके अलावा इलाज के लिए कानपुर के हैलट अस्पताल लाए गए एक मजदूर की मौत हो गई। इस प्रकार हादसे में मृतकों की संख्या अब तीन हो गई है।मामले पर लालपुर चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश पांडेय ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतक महिला की शिनाख्त अकबर अली निवासी पनवापुर उतरौला बलरामपुर की पत्नी के रूप में हुई है।

मुख्यमंत्री ने जताया दुःख, दिए समुचित उपचार के निर्देश


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर देहात सड़क हादसे में प्रवासी कामगारों और श्रमिकों की मौत पर शोक जताया। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है,साथ ही सभी घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button