टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

श्रीनगर के नूरबाग इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी के बाद आतंकी फरार

जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के नूरबाग इलाके में गोलीबारी की घटना सामने आई है. मध्य कश्मीर के श्रीनगर के नूर बाग इलाके में आतंकवादियों और सरकारी बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम ने नूरबाग में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद वहां आतंकवादियों और सरकारी बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

नूरबाग इलाके में घेराबंदी के दौरान जैसे ही पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भी आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी की पुष्टि की. सूत्रों के मुताबिक नूरबाग इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.

इलाके की घेराबंदी कर तलाशी जारी

पुलिस के मुताबिक आतंकवादी हथियार डालकर भाग गए हैं. हालांकि, इलाके में तलाशी अभी भी जारी है. मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के नूर बाग इलाके में गोलीबारी के बाद आतंकवादी हथियार फेंककर भाग गए हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “पुलिस की एक छोटी टीम ने घेराबंदी करते हुए नूर बाग इलाके में पहुंची थी, जिस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की. पर अब ऐसा लगता है कि वे हथियार गिराकर भाग गए. ” पुलिस अधिकारी ने बताया कि वहां से एक पिस्टल और एक एके-47 बरामद की गयी है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और तलाशी जारी है.

पुलिस के बयान के मुताबिक, “श्रीनगर के नूरबाग में आतंकवादियों की घेराबंदी करते हुए पहुंची पुलिस की एक टीम पर आतंकवादियों ने फायरिंग की. पर अब ऐसा लगता है कि आतंकवादी अपने हथियार फेंककर भागने में सफल रहे. वहां से पुलिस को एक पिस्तौल और एक एके-47 बरामद हुई है. हालांकि पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.”

कुलगाम में पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. शाम करीब छह बजे आंतकवादियों ने बंटो शर्मा नाम के पुलिसकर्मी पर गोली चलाई जिससे वह घायल हो गए. बंटो शर्मा को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई थी. जिसके बाद से इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश जारी है. रात आठ बजे आतंकवादियों ने फिर से हमला किया और एक श्रमिक की हत्या कर दी. श्रमिक की पहचान शंकर चौधरी (35) के रूप में की गई. वह बिहार के कटिहार जिले का रहने वाला था.

Related Articles

Back to top button