टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

विपक्षी दलों का गठबंधन INDIA के नाम से जाना जाएगा, मुंबई में होगी अगली बैठक

नई दिल्ली: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को शिकस्त देने के लिए कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस समेत 25 से ज्यादा दल एक मंच पर आए हैं. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में इन पार्टियों की बैठक हो रही है, जिसमें गठबंधन के नाम पर मुहर लग गई है. NDA से मुकाबला करने के लिए विपक्षी पार्टियों ने अपने गठबंधन को INDIA नाम दिया है. इसमें I-इंडिया, N- नेशनल, D- डेमोक्रेटिक, I- इंक्ल्यूसिव और A- अलायंस है. शिवसेना (UBT) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 2024 में Team INDIA बनाम NDA होगा. चक दे INDIA.

राष्ट्रीय जनता दल ने गठबंधन के इस नाम को भारत का प्रतिबिंब बताया है. पार्टी ने ट्वीट किया कि अब बीजेपी को इंडिया कहने में भी पीड़ा होगी. बता दें कि बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक का आज दूसरा दिन है. इस मीटिंग में 26 दल हिस्सा ले रहे हैं. बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव और अन्य छोटे दलों के नेता मौजूद रहे.

इससे पहले 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी, जिसमें कांग्रेस, टीएमसी, आप, सीपीआई, सीपीआई-एम, राजद, जेएमएम, एनसीपी, शिवसेना (यूबीटी), एसपी और जेडीयू सहित पंद्रह पार्टियां शामिल हुईं. इस बार जोड़ी गई पार्टियों में एमडीएमके, केडीएमके, वीसीके, आरएसपी, सीपीआई-एमएल, फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (जोसेफ) और केरल कांग्रेस (मणि) के अलावा कृष्णा पटेल और तमिल की अपना दल (कामेरावादी) शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button