National News - राष्ट्रीय

मात्र 45 मिनट में मिलेगा पासपोर्ट

दस्तक टाइम्स/ एजेंसी

pasportजयपुर: दलालों के चक्कर में बिना पड़े अब आप 45 मिनट में पासपोर्ट बनवा सकते है। अगर आपके पास सिर्फ दो सही प्रमाण-पत्र उपलब्ध हैं तो आपको 45 मिनट में पासपोर्ट जारी कर दिया जाएगा, बशर्ते आवेदन में सही सूचना दें और निर्धारित नियम के मुताबिक जन्म प्रमाण पत्र और निवास प्रमाणपत्र पासपोर्ट कार्यालय को प्रस्तुत करें। नए पासपोर्ट के लिए http://passportindia.gov.in पर आवेदन के बाद आवंटित समय पर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर दस्तावेजों की जांच के बाद काउंटर ए पर कागजात जमा और फिंगर प्रिंट लिए जाएंगे। काउंटर बी पर दस्तावेजों की स्कैनिंग और काउंटर सी पर आवेदक की मिलते-जुलते नामों से जांच होगी। सारी जानकारी सही होने पर पासपोर्ट छपने के लिए भेज दिया जाएगा। यह कार्य 45 मिनट पूरा हो जाता है। दलालों के चक्कर में बिना पड़े जो आवेदक उचित कागजात के साथ आ रहा है उसका पासपोर्ट 45 मिनट बाद छापने को चला जाता है।

Related Articles

Back to top button