नई दिल्ली। पांच राज्यों की चुनावी गतिविधियां खत्म होने के बाद बुधवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि पर विपक्षी दलों ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘जनलूट योजना’ जारी है! पेट्रोल डीजल के दाम 80 पैसा और बढ़े, 2 दिन में 1.60 रुपये लीटर की जनता को ‘चपत’। गेहूँ की कटाई में किसान को लूटने का यही मौका है। मध्यम वर्ग-नौकरी पेशा को तो रोज लूटना अब सरकार का ‘धर्म’ है। विरोध हुआ तो ‘फिल्म’ दिखा देंगे, धर्म-जाति के पीछे छुपा देंगे।”
वहीं शिवसेना की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने एक मीम्स के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट पर मीम्स शेयर किए। इस मीम्स में दो लोग कार से भागते दिख रहे हैं और उसमें लिखा है कि ये दुख खत्म नहीं होता। उन्होंने इस मीम्स के साथ एक लाइन का कैप्शन भी लिखा। प्रियंका ने लिखा है, “गुड मॉनिर्ंग पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे की और बढ़ोतरी।”
गौरतलब है कि मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। इसके अलावा एलपीजी के दाम में 50 रुपये की वृद्धि हुई थी। इसके बाद बुधवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। कांग्रेस के तमात नेता इस मुद्दे पर मुखर हो कर केंद्र का विरोध कर रहे हैं। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, आनंद शर्मा और रणदीप सुरजेवाला सहित देश भर में कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है।
वहीं दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस पार्टी भी परेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े दामों पर केंद्र का विरोध कर रही है। मंगलवार को संसद परिसर में टीएमसी सांसद डोला सेन ने पार्टी के अन्य सांसदों के साथ इसका विरोध किया।