बी-फार्मेसी की 5 और बी-टेक की 12 जुलाई से शुरु होगी कांउसलिंग प्रक्रिया
हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर ने नए सत्र में स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों में प्रवेश लेने के लिए कांउसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. जयदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि बी-फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) की कांउसिलिंग प्रक्रिया 5 जुलाई से शुरू होगी।
5 जुलाई को बैकवर्ड एरिया, डिफेंस और खेल कोटे के तहत काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांच होगी। 10 व 11 जुलाई को बी-फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) की पहले चरण की काउंसिलिंग होगी। बी-टेक (डायरेक्ट एंट्री) जेईई मेन के आधार पर पहले चरण की काउंसिलिंग 12 व 13 जुलाई, एचपीसीईटी के आधार पर बी-टेक (डायरेक्ट एंट्री) की काउंसिलिंग 14 व 15 जुलाई, बीसीए, बीबीए, बीएचएमसीटी, बीएससी एचएमसीटी की काउंसिलिंग 7 जुलाई को होगी। एमबीए, एमबीए (पर्यटन), एम-टेक, एमसीए के पहले चरण की कांउसिलिंग 23 जुलाई, पीजी डिप्लोमा योग में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग का आयोजन 22 जुलाई को किया जाएगा।
वहीं, बी-आर्क के लिए पहले चरण की काउंसिलिंग 25 जुलाई को राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां की आयोजित की जाएगी। बी-फार्मेसी (लेटरल एंट्री) की 26, बी-टेक (लेटरल एंट्री) की काउंसिलिंग 31 जुलाई को होगी।
स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। सभी अभ्यर्थियों से आग्रह है कि काउंसिलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।