राज्य

कोटद्वार में दशहरा की धूम, विजयदशमी पर किया रावण के पुतले का दहन

कोटद्वार । विजयादशमी के मौके पर ग्रास्टनगंज स्थित रामलीला मैदान में रामलीला समितियों ने धूमधाम से रावण दहन किया गया । जिसमें बाल रामलीला कमेटी ने वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत को मुख्य अतिथि बनाया था, गढ़ रामलीला कमेटी ने मेयर हेमलता नेगी व पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी को मुख्य अतिथि बनाया वहीं राम-लीला कमेटी मालवीय उघान ने लैंसडौन के विधायक दिलीप रावत को मुख्य अतिथि बनाया।

रामलीला का समापन देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। कलाकारों ने राम-रावण युद्घ का सजीव मंचन किया। इस दौरान रामलीला मैदान पर बड़ी संख्या में श्रद्घालु पहुंचे और रावण दहन का इंतजार करने लगे। जैसे ही श्रीराम ने रावण का दहन किया तो पूरा मैदान भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने कहा कि दशहरा असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। कहते हैं कि दशहरे के दिन व्यक्ति अपनी बुराइयों को खत्म करता है। कहते हैं कि रावण दहन से रोग, दोष, शोक, संकट और ग्रहों की विपरीत स्थिति से मुक्ति मिलती है।

Related Articles

Back to top button