देहरादून: उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को टैक्स फ्री करने का फैसला किया है. यह जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने राज्य में फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को टैक्स फ्री करने का फैसला किया है.
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को गृह मंत्री अमित शाह और यूपी सीएम योगी ने भी फिल्म को देखा, फिल्म देखने के बाद सीएम योगी ने यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है. इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग गुरुवार को लखनऊ के लोक भवन में की गई. उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है.
इस फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने अभिनय किया है. जबकि डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में फिल्म बनी है. ये फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.