पौड़ी : उत्तरखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा आज राजकीय इण्टर कॉलेज पौड़ी में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल संदीप कुमार तिवारी की अध्यक्षता में कानूनी सेवा संस्थानों द्वारा प्रदान किये जाने वाली सेवाएं विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उन्होंने उपस्थित अध्यापको एवं छात्रों को मोटर व्हीकल एक्ट के अलावा विधिक सेवा संस्थानों के क्रियाकलापों, उद्देश्यों तथा नालसा की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक किया। साथ ही उन्होंने निःशुल्क काननी सेवाओं एवं प्रतिकर की जानकारी भी दी।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जनपद पौड़ी के अन्तर्गत जनपद के जरूरत मन्द व्यक्तियों को विधिक सेवा सम्बन्धी प्रपत्र सभी डाकघरों में मौजूद है, जिनका प्रयोग आम जनमानस कभी भी कर सकते हैं। इस अवसर प्रधानाचार्य बीसी बहुगुणा, प्रवक्ता पीआर ममगाई, सहित अनुसुया प्रसाद गोदियाल, बीपी डोभाल, भूपेन्द्र सिंह नेगी, बीएस रावत, एसएस नेगी, पार्वती ध्यानी, शुभांगी भट्ट, मीनाक्षी थपलियाल, शिक्षा रावत व छात्र उपस्थित थे।