मुख्तार के करीबी कोल माफिया के आलीशान मकान में लगी आग, करोड़ों का नुकसान
मऊ : मऊ शहर के भुजौटी स्थित मुख्तार अंसारी के करीबी व कोल माफिया उमेश सिंह के सील आलीशान इमारत में आग लग गई। इसमें करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने किसी तरह से काबू पाया। अफरातफरी मची रही।
मुख्तार अंसारी के सहयोगी व कोल माफिया उमेश सिंह की 46 करोड़ की अधिक संपति के गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने जब्त कर सील कर दिया था। इस दौरान उमेश सिंह को अपने सामान को ले जाने का वक्त भी नहीं मिल पाया था। बुधवार की देर रात में आग लग गई। इसकी सुचना पाकर अलसुबह फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंच गये। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। आग में करोड़ों की संपति का नुकसान का अंदेशा है।
कोल माफिया उमेश सिंह के आलीशान इमारत में आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने सामान चुराने के बाद आग लगा दी है। मामले में आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटे हैं। सीओ सिटी धनंजय मिश्रा का कहना है पूरी घटना पर नजर रखी जा रही है।