ऑडीशन में रैम्प पर बिखेरी सुन्दरता की चमक
लखनऊ। भारतीय सौन्दर्य और प्रतिभा को सामने लाने के लिये आज यहां मिस दिवा के आंठवे एडिशन का आगाज हो गया। यहां लिवा मिस दिवा के खिताब के लिये शुरू हुये ऑडीशन में अपनी सुन्दरता को बिखरते हुये छह प्रतिभागियों सिमरन सिंह, सुकीर्ति सक्सेना,कोमल खिलारे, इशिका विष्ट, अनुष्का कुमार और रसलिका सब्बरवाल ने अगले दौर में कदम रख लिया। इससे पहले यहां नवाबों के शहर में हुये ऑडीशन में हिस्सा लेने पहुंची शहर और उसके आसपास की प्रतिभागी सुन्दरियों ने रैम्प पर अपने सौन्दर्य और प्रतिभा का जलवा बिखेरा। जिसे शहर की प्रमुख डिजायनर अंजू नारायण और आस्मां हुसैन ने परखा।
मिस दिवा का हुआ आगाज, छह प्रतिभागी अगले दौर में
इन दोनों जजों के सामने सिमरन सिंह, सुकीर्ति सक्सेना,कोमल खिलारे, इशिका विष्ट, अनुष्का कुमार और रसलिका सब्बरवाल अपने सौन्दर्य और प्रतिभा से प्रभावित करने में कामयाब रही। आज यहां लिवा मिस दिवा के आगाज होने के बाद देश के अन्य नौ शहरों हैदराबाद, चेन्नई, इंदौर, कोलकाता, पुणे, बैंगलोर, जयपुर, चंडीगढ़ और दिल्ली में ऑडीशन के जरिये सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा। सभी चयनित प्रतिभागियों का अन्तिम ऑडीशन मुम्बई में किया जायेगा। लिवा मिस दिवा 2020 की विजेता भारत को प्रतिष्ठित वैश्विक मंच मिस यूनिवर्स 2020 में और लिवा मिस दिवा सु्प्रानेशनल 2020 में देश का प्रतिनिधित्व करेगी। विजेताओं को प्रसिद्धि और गौरव तो मिलेगा ही उन्हें 10 लाख रुपए तक की नगद राशि और कई अन्य पुरस्कार भी घर ले जाने को मिलेंगे। लिवा मिस दिवा 2020 की दो सीरीज एमटीवी इंडिया के नंबर वन यूथ ब्रांड पर दिखाई जाएगी। दिवा के साथ इस शानदार सफऱ पर चलिए जो सबसे चहेते खिताब की तलाश में हैं। अगर आप में लगता है कि आपमें है वह हुनर आप में है वह सपार्क और आप में है वह तेज जो आपको मिस यूनिवर्स तक पहुंचा सकता है तो हम आपके सपनों को हकीकत में बदलने के लिए हैं।