धर्मपुरी में मंदिर का विशाल रथ अचानक पलटा, नीचे दबकर 2 की मौत और 4 घायल
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2022/06/muderr.jpg)
चेन्नई : तमिलनाडु में धर्मपुरी के पप्परापत्ति स्थित एक मंदिर का विशाल रथ पलट गया, जिसके नीचे दबकर दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना वैकासी उत्सव के दौरान कलिअम्मन मंदिर के सजे रथ को आसपास की सड़कों पर लेकर निकलने के दौरान हुई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रथ अचानक पलट गया और इसके लकड़ी के पहियों के नीचे दबकर दो लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि रथ को खींच रहे श्रद्धालु और आसपास मौजूद लोग तुरंत बचाव के लिए आगे आए। उन्होंने बताया कि रथ के नीचे दबकर घायल हुए तीन अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों के प्रति जताई संवेदना
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सी. मनोहरन (57) और जी. श्रवणन (50) के रूप में हुई है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। चेन्नई में उन्होंने कहा कि दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए हैं और धर्मपुरी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। मारे गए दो लोगों के परिवारों को सहायता राशि के अलावा, स्टालिन ने घायल व्यक्तियों के लिए 50,000 रुपये की राशि की भी घोषणा की। यह पैसा मुख्यमंत्री जन राहत कोष (सीएमपीआरएफ) से दिया जाएगा।