मनोरंजन

कमाई के रिकार्ड तोड़ते जा रही The Kashmir Files , लोग दूसरों की टिकट के पैसे भी खुद खर्च करके दिखा रहे मूवी

मुंबई: फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पूरे देश में छाई हुई है। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही रोजाना उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में फिल्म ने रविवार को भी अपने बॉक्स कलेक्शन में एक नया मुकाम हासिल किया है। वहीं कुछ लोग इस फिल्म को इतना पसंद कर रहे हैं कि उनका कहना है कि अगर किसी के पास इस फिल्म को देखने के पैसे नहीं हैं तो वे इस फिल्म को देखने के लिए पैसे दे सकते हैं। संभवतः बॉलीवुड की यह पहली फिल्म है जिसके बिजनेस में 3 दिन में 325 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है।

11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 3.5 करोड़ के आसपास था, जो दूसरे दिन 8.5 करोड़ और तीसरे दिन 15.10 करोड़ पर पहुंच गया। पहले दिन फिल्म को पूरे देश में महज 600 स्क्रीन ही मिली थीं, लेकिन, रविवार तक फिल्म के लिए दर्शकों के जुनून को देखते हुए स्क्रीन संख्या 600 से बढ़ाकर 2000 कर दी गई। हर शहर में फिल्म के शो भी दोगुने से ज्यादा किए गए। लगभग 12 करोड़ की लागत में बिना किसी बड़े स्टार के ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 27 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। फिल्म की कमाई और स्क्रीन की संख्या में हुई बढ़ोतरी इस फिल्म की सफलता को बताने के लिए काफी है। तेजी से आगे बढ़ते फिल्म के कलेक्शन को देख कहा जा सकता है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।

फिल्म की बात करें तो विवेक अग्निहोत्री द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी जैसे कई बड़े कलाकार नजर आए हैं। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की कहानी को दर्शाया गया है। इसके अलावा विवेक अग्निहोत्री और सौरभ पांडे द्वारा सह- लिखित इस फिल्म में आर्टिकल 370 से लेकर कश्मीर के इतिहास पर भी बात की गई है।

Related Articles

Back to top button