छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी कोरबा द्वारा ग्राम गिरारी में संचालित अपना घर सेवा आश्रम में निवासरत किरण प्रभुजी का शनिवार रात निधन हो गया। उनकी तबीयत एकाएक खराब हो गयी, इससे पहले की उन्हें कोई चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जाती उन्होंने दम तोड़ दिया।
संस्था के सदस्यों को किरण प्रभुजी नवंबर 2019 में आईटीआई रामपुर स्थित तहसील ऑफिस के पास नग्न हालत में मिली थी। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। प्राथमिक उपचार के बाद संस्था के सदस्यों द्वारा उन्हें अपना घर सेवा आश्रम गिरारी भेज दिया गया था।
यह भी पढ़े: गाजियाबाद में बोले मोहन भागवत, भारत ही कर सकता है विश्व कल्याण
मानसिक चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर के चिकित्सकों के मार्गदर्शन में चले उपचार के बाद वो बिल्कुल ठीक हो गई थी। यहां उनके खानपान और चिकित्सा का पूरा ध्यान रखा जाता था। इस दौरान संस्था के सदस्यों द्वारा उनके बताए पते पर बिहार के आरा में उनके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन वो पता गलत निकला ।
लिहाजा उनके किसी भी सगे संबंधियों का पता नहीं चल सका ।अपना घर सेवा आश्रम में आश्रय मिलने से वो काफी खुश थी। लेकिन बीती रात अचानक तबियत बिगड़ जाने से उनका निधन हो गया।
रविवार को बालको रिसदी बायपास मार्ग सतनाम मोहल्ला स्थित मुक्तिधाम में किरण प्रभुजी का विधिवत अंतिम संस्कार किया गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर संस्था के सदस्य दीपक साहू, प्रभात, शिवा, अविनाश दूबे, ऋषभ शुक्ला, महेंद्र, नैतिक और सौरभ साहू उपस्थित थे।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।