मौसम विभाग ने कहा- तीन दिन में उत्तर भारत पहुंचेगा मानसून
नई दिल्ली: उत्तरी ओडिशा और उसके पड़ोस में चक्रवाती वातावरण बनने से दक्षिण पश्चिम मानसून को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की ओर बढ़ने में मदद मिल रही है। मौसम विभाग ने कहा कि मानसून 23 जून तक उत्तराखंड सहित इन प्रदेशों के अधिकांश हिस्सों तक पहुंच जाएगा। उधर दिल्ली में रविवार सुबह तेज बारिश हुई।
मौसम विभाग ने कहा है कि इसके चक्रवाती वातावरण के कारण पूरब से चलने वाली हवा और मजबूत होगी और उसे बंगाल की खाड़ी से मिलने वाली नमी के कारण अगले तीन दिन में उत्तर भारत में मानसून पहुंच जाएगा। बताया गया है कि इस स्थिति के कारण दक्षिण पश्चिम मानसून के मध्य प्रदेश और यूपी के अन्य हिस्सों और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में करीब 23 जून तक पहुंचने के लिए माहौल अनुकूल बन गया है। इसी तरह 24 और 25 जून को इसके पूरे हिमालयी क्षेत्र, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब के ज्यादातर हिस्से और गुजरात, राजस्थान आदि में पहुंचने की संभावना है।