यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 480 हुई
लखनऊ: कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर यूपी सरकार ठोस कदम उठा रही है। इसी कड़ी में यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने रविवार को कहा कि यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 480 तक पहुंच गई है। इनमें से 45 मरीज इलाज कर घर जा चुके हैं। कोरोना का संक्रमण यूपी के 41 जिलों तक फैला हुआ है।
उन्होंने कहा कि राज्य में 931 वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है। अभी तक आइसोलेशन में 576 मरीजों को भर्ती किया गया है जबकि 8084 लोग क्वारैँटाइन किए गए हैं। यूपी में सबसे अधिक अब तक आगरा में 104 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक संक्रमण के जो भी मामले सामने आए हैं वो 80 फीसदी हॉटस्पॉट इलाकों से जुडे हएु हैं। पूरे प्रदेश में डोर टू डोर सामानों की डिलिवरी हो रही है। यूपी के 15 जिलों में 133 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां 1061000 की आबादी रह रही हैं।
अवस्थी ने कहा कि कालाबाजारी को लेकर अब तक 15378 एफआईआर दर्ज की गई है। उत्तर प्रदेश के 41 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं। यूपी में 254 कोरोना मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं या उनके संपर्क में आए हैं. अब तक आगरा 104, लखनऊ 32, गाजियाबाद 27, नोएडा 64, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 9, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 1, वाराणसी 9, शामली 17, जौनपुर 4, बागपत 5, मेरठ 48, बरेली 6, बुलंदशहर 11, बस्ती 9, हापुड़ 6, गाजीपुर 5, आजमगढ़ 4, फिरोजाबाद 11, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 6, सहारनपुर 21, शाहजहांपुर 1, बांदा 2, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 2, रायबरेली 2, औरैया 3, बाराबंकी 1, कौशांबी 2, बिजनौर 1, सीतापुर 10, प्रयागराज 1, मथुरा 2, बदायूं 2, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर 4, अमरोहा 7, भदोही में 1 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले। अब तक 10 आगरा, 5 गाजियाबाद, 12 नोएडा, 5 लखनऊ, 1 कानपुर, 1 शामली, 1 पीलीभीत, 1 लखीमपुर खीरी, 9 मेरठ समेत 45 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। यूपी के बस्ती, वाराणसी, मेरठ, आगरा, बुलंदशहर और गाजियाबाद जिले में अब तक 1-1 की मौत हो चुकी है। यानी की यूपी में कोरोना से 6 मौते हो चुकी हैं।