स्पोर्ट्स

टोक्यो ओलंपिक को लेकर तस्वीर हो साफ़ : रोजर फेडरर

स्पोर्ट्स डेस्क : जुलाई में ओलंपिक का आयोजन होगा. इसी बीच टेनिस के महान खिलाड़ी और 20 ग्रैंड स्लैम खिताबों के बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने ओलंपिक आयोजकों से आग्रह किया है कि वे ओलंपिक के लेकर बन रहे अनिश्चतिता के माहौल को खत्म करें.

फेडरर ने बोला कि वह इन खेलों में हिस्सा लेने को लेकर अभी भी दो दृष्टिकोण में हैं. 2008 के बीजिंग ओलंपिक में दोहरे स्वर्ण और चार वर्ष बाद लंदन ओलंपिक में सिंगल्स वर्ग में रजत पदक अपने नाम करने वाले फेडरर ने शुक्रवार को स्विस टीवी स्टेशन लेमन ब्ल्यू से बोला कि, ईमानदारी से कहूं मैं नहीं जानता कि क्या सोचा जाए. मैं दो विचारों से गुजर रहा हूं. मैं ओलंपिक में खेलना चाहता हूं, मैं स्विट्जरलैंड के लिए पदक जीतना चाहता हूं.

मेरा मानना है कि एथलीट को फैसला करना चाहिए कि क्या ये होगा या फिर ये नहीं होगा. मौजूदा टाइम में हमें यही बोला जा रहा है कि ओलंपिक अपने समय पर होंगे.

ओलंपिक पिछले वर्ष होने थे लेकिन कोरोना की वजह से इसे पोस्टपोन किया गया था और अब इनका आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक निर्धारित है. वही कोरोना मामलों से जूझ रहे जापान ने अपनी राजधानी टोक्यो और अन्य तीन क्षेत्रों में आपात स्थिति को मई के आखिरी तक बढ़ाया है.

ये भी पढ़े : आखिर ओलंपिक से पहले क्यों बढ़ाया गया आपातकाल, जानें वजह

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button