उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

लैंडिंग के दौरान विमान का इंजन फेल, रनवे से उतरा विमान टक्कर के बाद रुका; बड़ा हादसा टला

कानपुर: कानपुर एयरपोर्ट पर कोस्टगार्ड के विमान के साथ बड़ा होने से टल गया है। चेन्नई से कानपुर जा रहे तटरक्षक बल के डोर्नियर 228 विमान में इंजन में खराबी आ गई। यह लैंडिंग के बाद हवाईअड्डे के एक ढांचे से टकरा गया। विमान कानपुर के चकेरी जा रहा था। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

जानकारी के अनुसार, लैंडिग के दौरान कोस्टगार्ड के एक विमान का बाईं ओर का इंजन अचानक फेल हो गया जिससे विमान दाईं ओर मुड़ गया। विमान की रफ्तार तेज होने के कारण वह असंतुलित हो गया और रवने छोड़कर दौड़ने लगा। राहत की बात ये है कि थोड़ा दूर जाने के बाद विमान खुद ब खुद रुक गया औऱ बड़ा हादसा होने से टल गया।

जानकारी के मुताबिक ये विमान चेन्नई से कानपुर आ रहा था। इसमें कोई नुकसान की खबर नहीं है। एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, विमान के बाएं इंजन ने लैंडिंग के बाद काम करना बंद कर दिया था। जैसे ही पायलटों ने विमान को रनवे पर उतारा, वह दाईं ओर चला गया और आगे जाकर टकरा गया।

Related Articles

Back to top button