लखनऊ

हमें उनका स्मरण करना चाहिए जिनसे आज राष्ट्र जीवन की धड़कन चल रही है: महन्त देव्या गिरि

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
download (6)लखनऊ 12 अक्टूबर। ‘‘हमें उन पूर्वजों का कृतज्ञतापूर्वक पुण्य स्मरण करना चाहिए जिनके कारण आज राष्ट्र जीवन की धड़कन चल रही है।’’ ये विचार  महन्त देव्या गिरि महाराज ने शहीद स्मारक पर आयोजित ‘शहीद पितृ श्रद्धा नमन’ कार्यक्रम मे व्यक्त किये। उन्होने कहा कि राष्ट्र प्रेम की बलिवेदी पर अपना जीवन होम करने वालों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब हम उनके सपनों का भारत बनायेंगे। पितृपक्ष अमावस्या को सुमंगलम सेवा साधना संस्थान सहित नगर की विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों ने ज्ञात-अज्ञात शहीदों, क्रान्तिवीरों एवं राष्ट्रसेवा में शहीद सैनिकों का तर्पण व श्राद्ध कर अपने भावसुमन अर्पित किये। इस अवसर पर शिया कालेज की 63 बीएन एनसीसी कैडेट्स ने शहीदों को सलामी दी।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हिन्दी हितकारिणी सभा के सभापति विजय त्रिपाठी ने भारतीय आदर्श, परम्परा, मूल्यों एवं संस्कृति के संरक्षण हेतु ऐसे आयोजनों को प्रासंगिक बताया। शहीद स्मृति समारोह समिति के महामंत्री उदय खत्री ने कहा कि जिन हुतात्मा क्रान्तिवीरों के लहू दीप से आज राष्ट्र जीवन सतत आलोकित है उन वीर सपूतों को बिसराया नही जाना चाहिए। कर्तव्या फाउण्डेशन के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्र रक्षा में स्वयं का उत्सर्ग करने वाले वीरों के बलिदान को नमन करना हमारा राष्ट्रीय दायित्व एवं पुनीत कर्तव्य है।कार्यक्रम में समाजसेवी साहित्यकार डा. रंगनाथ मिश्र ‘सत्य’, मान सिंह, पद्मश्री वचनेश स्मृति संस्थान के सचिव एस.के.गोपाल, होमेन्द्र मिश्र, अरूण पाण्डेय, चेत नारायण सिंह, सोनू सिंह, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के वी0एस0 राठौर, राहुल रस्तोगी, पी0के0 राय, अजीत सिंह, अवधेश गुप्ता, ‘छोटू’, विनोद तिवारी, पुष्पा सिंह चैहान, संतोष सक्सेना, जे0पी0 पाण्डेय, रामशंकर राजपूत, रामचन्द्र जायसवाल, शिवाजी वाहिनी के दिलीप साहू, महेश साहू ‘दद्दू’, कृष्णानन्द राय, देव्या चैरिटेबल ट्रस्ट के जगदीश गुप्ता, परिवर्तन मानव विकास संस्थान, लोक कल्याण समिति के पदाधिकारियों समेत अन्य लोगों ने अपने भाव-सुमन अर्पित किये तथा वैदिक विधि-विधान से तर्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button