राज्यराष्ट्रीय

देश में कम हो रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 1 से नीचे आया कोविड का R-Value

Corona Update : देश में कोरोना संक्रमण को लेकर अच्छी खबर आई है। वैज्ञानिकों ने मुताबिक भारत में COVID-19 की आर-वैल्यू (R-Value) 1 से भी नीचे आ गई है। ‘आर-वैल्यू’ एक मानक है, जिससे पता चलता है कि एक संक्रमित व्यक्ति औसतन कितने लोगों को संक्रमित करता है। दूसरे शब्दों में, यह बताता है कि एक वायरस कितनी तेजी से फैल रहा है। अगर ये 1 से कम है, तो इसका मतलब ये हुआ कि किसी संक्रमित व्यक्ति से औसतन एक व्यक्ति तक भी संक्रमण नहीं पहुंच रहा है। वैज्ञानिकों ने बताया कि अगस्त के अंत में ‘आर-वैल्यू’ 1.17 था जो कि सितंबर के मध्य में घटकर 0.92 पहुंच गया है। यह दर्शाता है कि देश भर में संक्रमण का प्रसार धीमा हो गया है।

कहां कितनी है R-Value?

अगस्त के अंत में देश में आर-वैल्यू 1.17 थी, जो 4-7 सितंबर के बीच घटकर 1.11 रह गई, और तब से यह 1 से नीचे ही बना हुआ है।
कुछ प्रमुख शहरों, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु के आर-वैल्यू अधिक हैं। आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई का आर-वैल्यू 1.09, चेन्नई का 1.11, कोलकाता का 1.04, बेंगलुरु का 1.06 है।
लेकिन दिल्ली और पुणे का आर-वैल्यू 1 से नीचे है।
महाराष्ट्र और केरल का आर-वैल्यू भी 1 से नीचे आ गया है, जो बड़ी राहत की बात है, क्योंकि देश के ज्यादातर नये मामले इन्हीं राज्यों से आ रहे थे।
इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमैटिकल साइंसेज, चेन्नई के वैज्ञानिकों के मुताबिक ना सिर्फ भारत का आर-वैल्यू 1 से कम बना हुआ है, बल्कि केरल और महाराष्ट्र में भी ये 1 से कम है, जबकि इन दो राज्यों में अभी भी सबसे ज्यादा सक्रिय मामले हैं। इसका मतलब है कि अब संक्रमित लोगों की मौजूदगी के बावजूद नये मामले बढ़ नहीं रहे हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही देश से कोविड-19 का खात्मा हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button