गोपेश्वर / चमोली । गोपेश्वर-चोपता पैदल मार्ग पर रास्ता भटकने के चलते लापता हुए साधु को गोपेश्वर थाना पुलिस ने घंटों की खोजबीन के बाद ढूंढ निकाला है। जिसके बाद पुलिस की ओर से पर्यटक का जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। जिसके बाद चिकित्सकों ने उसकी स्थिति सामान्य बताई है।
बता दें कि केदारनाथ धाम के दर्शन कर बद्रीनाथ के दर्शनों के लिए आ रहा उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन निवासी हनुमानदास गुरु अरुण दास रविवार को केदारनाथ से बद्रीनाथ के लिये रवाना हुआ था। जिकसे बार रविवार को मार्ग में रात्रि विश्राम करने के बाद सोमवार को वह पैदल मार्ग से गोपेश्वर के लिये रवाना हुआ। लेकिन चोपता से निर्जन क्षेत्र में पहुंचने के बाद जंगल मे शार्टकट मार्ग का लाभ लेने के लोभ में जंगल में भटक गया। जिस पर उसने 100 नम्बर पर फोन कर स्वयं के भटकने की सूचना पुलिस को दी।
लेकिन उसके बाद हनुमानदास के संचार विहीन क्षेत्र में होने से उससे सम्पर्क नहीं हो सका। जिस पर थाना गोपेश्वर में तैनात एसएसआई संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने सोमवार रात्रि से घंटों की मशक्कत के बाद मंगलवार को हनुमान दास को जड़ी-बूटी के समीप जंगल से खोज निकाला है। पुलिस ने बताया कि हनुमान दास के हाथ पर हल्की चोट लगी है। जबकि उसका स्वास्थ्य सामान्य है।