राज्य

देश में बढ़ाई जाएगी वैक्सीनेशन की रफ्तार, अक्टूबर में 28 करोड़ डोज देने का लक्ष्य

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के खिलाफ तेजी से टीकाकरण अभियान जारी है। सरकार की कोशिश जल्द से जल्द सभी नागरिकों को वैक्सीन की दोनों खुराकें देने की है, ऐसे में रोजाना के टारगेट बढ़ाया जा रहा है। जिसके तहत सिर्फ अक्टूबर में ही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सिन के 27-28 करोड़ डोज को लगाने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में रोजाना 90 लाख से 1 करोड़ डोज देकर ये टारगेट पूरा किया जा सकता है।

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि 27-28 करोड़ कोविड​​​​-19 टीके जो खरीदे जाने हैं, उनमें बायोलॉजिकल ई और जायडस कैडिला टीके की खुराक शामिल नहीं है। इससे पहले सितंबर में 25 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खुराक खरीदी गई थी। सूत्रों ने आगे बताया कि केंद्र की योजना अक्टूबर के मध्य में 100 करोड़ खुराक का लक्ष्य पूरा करने का है। उम्मीद जताई जा रही है कि 10 से 12 अक्टूबर के बीच में ये पूरा हो जाएगा।

वहीं आंकड़ा 100 करोड़ खुराक पहुंचते ही देशभर में कोविड योद्धाओं, फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स के साथ जश्न मनाने की योजना भी सरकार बना रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 65,34,306 खुराकें लोगों को दी गई। जिसके बाद अब देश में कुल वैक्सीन का आंकड़ा 88,34,70,578 हो गया है। इससे पहले 17 सितंबर को भारत में एक ही दिन में 2.5 करोड़ डोज देकर विश्व रिकॉर्ड बना था।

शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना 23529 नए मामसे सामने आए, जबकि 311 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा 28718 मरीज रिकवर हुए। ऐसे में देश में कुल मरीजों की संख्या 3,37,39,980 हो गई है। जिसमें 4,48,062 की मौत हुई, जबकि 3,30,14,898 ठीक हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button