मनोरंजन

साउथ की इस फिल्म से ली गई है ‘जवान’ की कहानी, लोग लगा रहे कॉपी+पेस्ट का आरोप

नई दिल्‍ली : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ (young) ने इतिहास रच दिया है। बॉक्स ऑफिस (box office) पर 129 करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग (opening) के साथ यह रिलीज डेट पर अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म (Movie) बन गई है। सोशल मीडिया पर फिल्म ट्रेंड कर रही है और यूजर्स अपनी राय दे रहे हैं। जहां फिल्म की तारीफ करने वालों की कोई कमी नहीं है वहीं कुछ लोगों ने बताया है कि यह फिल्म साउथ की कुछ दूसरी फिल्मों से मेल खाती है।

एक्स डॉट कॉम पर जहां एक यूजर ने इस फिल्म को अजीत कुमार की फिल्म Vidaa Muyarchi की कॉपी बताया तो एक शख्स ने लिखा कि यह फिल्म साल 1989 में आई तमिल मूवी थाई नाडू की कॉपी है। यूजर ने लिखा कि एटली की फिल्म थाई नाडू की कॉपी है जिसमें सत्यराज को डबल रोल में दिखाया गया था। एक यूजर ने ट्वीट किया- जवान का ऑरिजनल तमिल वर्जन – 1989″ कमेंट सेक्शन में लोग इस मुद्दे पर आपस में भिड़ते दिखाई पड़े

शाहरुख की फिल्म पर पब्लिक के रिएक्शन की बात करें तो कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन’ (हिंदुस्तानी) से भी लोग कह रहे हैं कि कहानी काफी मिलती जुलती है। बता दें कि फिल्म की कहानी में कॉपी+पेस्ट का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई फिल्मों पर कहानी चुराने के आरोप लग चुके हैं। जहां तक ‘जवान’ के निर्देशक एटली की बात है तो उनकी पिछली फिल्मों पर भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं।

साल 2019 में आई एटली की फिल्म ‘बिजिल’ पर तेलुगू के शॉर्ट-फिल्ममेकर नंदी चिन्नी रेड्डी ने आरोप लगाया था कि कहानी की सोल उनकी तेलुगू फिल्म Slum Soccer से ली गई है। साल 2017 में आई एटली की थालापति विजय और सामंथा रूथ प्रभु स्टारर फिल्म पर भी कहानी चुराने के आरोप लगे थे। इसे रजनीकांत की फिल्म मूंद्रू मुगनम से कॉपी बताया गया। साल 2017 में एटली की फिल्म Theri पर विजयकांत की फिल्म Chatriyan से कहानी चुराने का आरोप लगा था।

बात जवान की करें तो सुपरस्टार शाहरुख खान की इस फिल्म में साउथ के कई बड़े चेहरों को रखा गया है। फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति और प्रियमणि समेत साउथ के कई चेहरे हैं। बॉलीवुड से इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि, सुनील ग्रोवर और रिद्धि डोगरा ने अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया गया है।

Related Articles

Back to top button