स्पोर्ट्स

टीम हुई बाहर, लेकिन कप्तान बाबर आजम ने तोड़ डाला 14 साल पुराना रिकॉर्ड, बाल-बाल बची कोहली की बादशाहत

नई दिल्ली: टी-20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान टीम के सफर पर फुल स्टॉप लगा चुका है। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 5 विकेट से हार के साथ ही बाबर आजम का टीम को दूसरी बार चैंपियन बनाने का सपना चकनाचूर हो गया। हालांकि, बाबर भले ही टीम को फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहे हों, लेकिन उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में अपने बल्ले से खूब गद्दर मचाया। कंगारू टीम के खिलाफ खेलते हुए बाबर ने टी-20 इंटरनेशनल का 14 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया और अपनी टीम के बैटिंग कोच मैथ्यू हेडन को पीछे छोड़ा। वहीं, एक खास मामले में बाबर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने से भी आगे निकल गए।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 रनों की पारी खेलने के साथ ही बाबर आजम पहले टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने साल 2007 में मैथ्यू हेडन द्वारा बनाए गए 265 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा। बाबर ने इस टूर्नामेंट में 6 मैचों में 60.60 की शानदार औसत से 303 रन कूटे। फटाफट क्रिकेट के विश्व कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बाबर ने जयवर्धने को पीछे छोड़ा। वहीं, वह विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 17 रन दूर रह गए। टी-20 वर्ल्ड कप के एक संस्कृरण में सबसे ज्यादा रन बनाने का विराट रिकॉर्ड कोहली के नाम है। उन्होंने साल 2014 में 319 रन ठोके थे।

बाबर आजम वर्ल्ड कप के एक एडिशन में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने। उनसे पहले विराट कोहली, तिलकरत्ने दिलशान और महेला जयवर्धने यह कारनामा कर चुके हैं। बाबर के सलामी जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान ने भी हेडन को पीछे छोड़ा और उन्होंने इस टूर्नामेंट के छह मैचों में 281 रन कूटे। पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज में बिना कोई मैच गंवाए सेमीफाइनल का टिकट कटाया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी ओवरों में टीम के हाथ से जीत फिसल गई।

Related Articles

Back to top button