फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का ट्रेलर कल होगा रिलीज, अनुपम खेर ने ट्विट कर दी जानकारी
मुंबई : बहुप्रतीक्षित (Much-Awaited) फिल्म (Film) ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) का ट्रेलर (Trailer) कल (सोमवार) सुबह 11 बजे रिलीज (Release) होगा। बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज (Veteran) अभिनेता (Actor) अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने ट्विटर (Twitter) से एक ट्विट के जरिए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा ‘आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं . का पोस्टर @vivekagnihotri की महान रचना #TheKashmirFiles. मोस्ट अवेटेड ट्रेलर कल – सोमवार – सुबह 11 बजे आउट होगा।
TheKashmirFilesTrailer !! जय माता #खीरभवानी!’ उनके इस पोस्ट से दर्शकों के साथ-साथ सेलेब्स में भी खुशी का माहौल है। सब इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे है। ये बहुप्रतीक्षित फिल्म है। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक उतावले हो रहे है। इस खबर के पहले कईयों के मन में ये सवाल था, की आखिर कब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा। उनके इस इंतजार पर अनुपम खेर ने पूर्णविराम लगाते हुए ये खबर साझा कर दिया की इस फिल्म का ट्रेलर कल आउट हो रहा है। इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने लिखा है और उन्होंने ही इसे निर्देशित भी किया है।
इस फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल ने किया है। इस फिल्म में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती अपनी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। ये फिल्म 1990 के दशक की शुरुआत में कश्मीर विद्रोह के कारण कश्मीरी पंडितों के पलायन के कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में अभिनेता पुनीत इस्सर, पल्लवी जोशी, अमन इकबाल, मृणाल कुलकर्णी, दर्शन कुमार, भाषा सुंबली, प्रकाश बेलावाडी, चिन्मय मंडलेकर भी अपनी भूमिका निभाएंगे। ये फिल्म 11 मार्च को रिलीज होगी। अनुपम खेर जल्द ही विवेक रंजन अग्निहोत्री की आगामी फिल्म ‘द लास्ट शो’ में सतीश कौशिक के साथ अपनी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इसके साथ ही अभिनेता नीना गुप्ता के साथ फिल्म ‘शिव शास्त्री बल्बोआ’ में भी लीड रोल प्ले में नजर आएंगे।