राज अकादमी के प्रशिक्षुओं ने प्रथम यूपी सेंट्रल जोन ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप में लहराया परचम
लखनऊ : राजाजीपुरम इंडोर स्टेडियम स्थित राज ताइक्वाण्डो अकादमी के प्रशिक्षुओं ने प्रथम यूपी सेंट्रल जोन ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप में लखनऊ के लिए 12 स्वर्ण, 7 रजत व 20 कांस्य पदक जीतकर अपना परचम लहराया। चौक स्टेडियम में गत 19 से 21 अगस्त, 2022 तक आयोजित इस चैंपियनशिप में अपनी सफलता से इन पदक विजेताओं ने मेजबान को क्यूरगी की स्पर्धा में ओवरआल चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।
पदक विजेता खिलाड़ियों को राजाजीपुरम इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक सम्मान समारोह में भाजपा पार्षद शिवपाल सांवरिया और मातृभूमि सेवा संस्थान के अध्यक्ष राहुल सक्सेना ने सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी व आगामी टूर्नामेंटों में उज्जवल प्रदर्शन की कामना की। इसके साथ ही खिलाड़ियों की सफलता के लिए प्रशिक्षक सुभाष मौर्या की लगन की भी सराहना की। सुभाष मौर्या ने बताया कि इस चैंपियनशिप में क्यूरगी की स्पर्धा में लखनऊ 20 स्वर्ण, 10 रजत व 35 कांस्य पदक जीतकर चैंपियन बना था।