टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दी मात

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली और हैदराबाद के मध्य हुए आईपीएल के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की. इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी.

दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 159 रन बनाये. इसमें पृथ्वी शॉ (53 रन, 39 गेंद, 7 चौके, 1 छक्के), ऋषभ पंत (37 रन, 27 गेंद, 4 चौके, 1 छक्के) और स्टीव स्मिथ (नाबाद 34 रन, 25 गेंद, 3 चौके, 1 छक्के) ने उम्दा पारी खेली. जवाब में हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन बनाये और ये मैच सुपर ओवर में चला गया.

सनराइजर्स हैदराबाद सुपर ओवर

पहली गेंद पर अक्षर पटेल ने एक भी रन नहीं बनाने दिया. दूसरी गेंद पर डेविड वार्नर ने 1 रन और तीसरी गेंद पर विलियमसन ने बेहतरीन चौका जड़ते हुए चार रन बनाये.

चौथी गेंद पर एक भी रन नहीं बना. पांचवीं गेंद को रिवर्स स्वीप करने में विलियमसन चूके और भागकर एक रन ले लिया. अंतिम गेंद पर वार्नर ने दो रन लिया लेकिन पहला रन शॉट माना गया और इस तरह से टीम ने दिल्ली के सामने 8 रन का टारगेट दिया.

दिल्ली कैपिटल्स सुपर ओवर

हैदराबाद से राशिद खान सुपर ओवर में गेंदबाजी डालने के लिये उतरे. दिल्ली से बल्लेबाजी के लिये ऋषभ पंत के साथ शिखर धवन आये. पहली गेंद पर पंत ने एक रन लिया.

दूसरी गेंद धवन पर ने एक रन लिया. तीसरी गेंद पर पंत ने रिवर्स लैप लगाते हुए बेहतरीन चौका जड़ा. चौथी गेंद पर रन नहीं बना, पांचवीं गेंद पर राशिद ने पंत के खिलाफ एलबीडबल्यू की अपील की गयी.

फील्ड अंपायर ने इसे नकारा और जॉनी बेयरस्टो ने रिव्यू का इशारा किया. थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद इसे नॉट आउट बता दिया. इसके बाद अंतिम गेंद पर 1 रन से दिल्ली ने जीत दर्ज कर ली.

इससे पहले 160 रन के टारगेट को हासिल करने के लिये आई हैदराबाद से कप्तान डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो ने पारी का आगाज किया. चौथे ओवर में रन लेने की कोशिश में कप्तान डेविड वार्नर 6 रन पर रबाडा के बेहतरीन थ्रो पर रन आउट हो गये.

बेयरस्टो 18 गेंद पर 38 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर आउट हो गये. विराट सिंह 4 रन बनाकर आवेश की गेंद पर स्टोइनिस को कैच थमा बैठे.

केदार जाधव हैदराबाद की ओर पहली पारी खेलते हुए 9 रन बनाकर अमित मिश्रा की गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट हो गये. एक छोर पर डटे विलियमसन ने 42 गेंद पर 6 चौके से अपना अर्धशतक पूरा किया.

इसके बाद लगातार दो गेंद पर अक्षर पटेल ने पहले अभिषेक शर्मा और राशिद खान का विकेट लिया. अंतिम ओवर में हैदराबाद की टीम को 16 रन की दरकार थी लेकिन टीम 15 रन ही बना पाई और इस सत्र में पहली बार मैच सुपर ओवर में गया. जे सुचित 6 गेंद पर 15 रन बनाकर मैच को इस रोमांचक ओवर तक ले गए.

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स से शिखर धवन 28 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हो गये. पृथ्वी शॉ 53 रन बनाकर रन आउट हुए. ऋषभ पंत ने 37 रन बनाये. हेटमायर एक रन बनाकर आउट हो गये. स्टीव स्मिथ ने नाबाद 34 रन और मार्कस स्टॉयनिस ने नाबाद 2 रन की पारी खेली.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button