शुरू हुई कंगना रनौत के भाई की शादी की रस्में, गुरुवार को जाएंगी जगत अम्बिका मंदिर
![शुरू हुई कंगना के भाई की शादी की रस्में, गुरुवार को जाएंगी जगत अम्बिका मंदिर](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/11/HS-23-1.jpg)
![शुरू हुई कंगना के भाई की शादी की रस्में, गुरुवार को जाएंगी जगत अम्बिका मंदिर](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/11/HS-23-1-1024x806.jpg)
उदयपुर: सिने अभिनेत्री कंगना रनौत के भाई अक्षत की शादी उदयपुर में हो रही है। शादी की रस्में बुधवार सुबह गणपति स्थापना के साथ शुरू हुईं। फेरे गुरुवार को होंगे। गुरुवार को ही कंगना रनौत के उदयपुर जिले के जगत स्थित अम्बिका माता मंदिर जाने का कार्यक्रम है।
अम्बिका माता को कंगना का परिवार अपनी कुलदेवी मानता है। यह मंदिर ‘राजस्थान का खजुराहो’ भी कहलाता है। बुधवार को होटल लीला पैलेस में मेहंदी की रस्म के कार्यक्रम हो रहे हैं। होटल में फूलों से सजावट कर राजस्थानी लुक दिया गया है। शादी में शामिल होने के लिए बुधवार सुबह भी मेहमानों का आना जारी रहा। कंगना की बहन रंगोली शादी से जुड़े वीडियो अपनी टाइम लाइन पर पोस्ट कर रही हैं।
यह भी पढ़े: सुल्तानपुर में कोचिंग जा रही साइकिल सवार छात्रा को ट्रक ने रौंदा ,मौत
बुधवार रात को होने वाला पूरा आयोजन राजस्थानी थीम पर रखा गया है। इसमें बाड़मेर से भी राजस्थानी कलाकार बुलाए गए हैं जो लोक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में राजस्थानी रंग भरेंगे।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।