उत्तराखंडराज्य

पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद हुई विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी

चमोली । चमोली जिले के नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी रविवार को शीतकाल के लिये सैलानियों की आवाजाही के लिये बंद कर दी गई है। इस वर्ष 21 जुलाई से 31 अक्तूबर तक संचालित घाटी की यात्रा के दौरान यहां 9504 देशी और विदेशी सैलानियों ने घाटी के दीदार किये। गौरतलब है कि सामान्यतः फूलों की घाटी प्रतिवर्ष जून माह में सैलानियों के लिये खोल दी जाती है। लेकिन बीते दो वर्षों से कोरोना के चलते घाटी को जून माह के बाद खोला गया है।

इस वर्ष पार्क प्रशासन की ओर से घाटी को 21 जुलाई को सैलानियों के दीदार के लिये खोला गया था। यहां तीन माह तक संचालित की गई यात्रा के दौरान 15 विदेशी सैलानियों के साथ ही कुल 9504 देसी व विदेशी सैलानी घाटी के दीदार के लिये पहुंचे। घाटी के दीदार को पहुंचे पर्यटकों से नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान को 13 लाख 93 हजार 575 रुपये की आय प्राप्त हुई है।

Related Articles

Back to top button