देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा तय हो गया है। PM मोदी चार दिसंबर को देहरादून में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि, सभा स्थल तय करने के लिए शुक्रवार को प्रदेश भाजपा की बैठक बुलाई गई है।
बता दें कि, पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा 3 दिसंबर को प्रस्तावित बताया जा रहा था, लेकिन अब 4 दिसंबर का समय तय हो गया है। प्रधानमंत्री का दो माह के भीतर यह तीसरा दौरा होगा। प्रधानमंत्री 07 अक्टूबर को ऋषिकेश एम्स में आए थे, तब उन्होंने देशभर में बने आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया था। इसके बाद प्रधानमंत्री 05 नवंबर को वह केदारनाथ आए थे। जहां पुनर्निर्माण कार्यों के अवलोकन के बाद केदारनाथ मंदिर गए और शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया था।
प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री की जनसभा को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह तय है कि इस जनसभा का मुख्य एजेंडा आगामी विधानसभा चुनाव ही होगा। इस दौरान वह राज्य के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं। वहीं प्रधानमंत्री के इस दौरे से कयास लगाए जा रहे हैं कि, राज्य में 20 दिसंबर के आसपास आचार संहिता लग सकती है।