उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स

यूपी के लिए 24 से कम रणजी मैच खेलने वाले खिलाडिय़ों को भी पेंशन देने की मांग

लखनऊ। यूपी के लिए 24 से कम रणजी मैच खेलने वाले खिलाडिय़ों को एसोसिएशन से पेंशन देने की मांग की गयी जिस पर यूपीसीए  के पदाधिकारियों ने विचार करने की बात कही. इसी के साथ सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुई यूपी क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की एपेक्स काउंसिल की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बीते दिनों अंडर-19 वीनू मांकड क्रिकेट प्रतियोगिता की चैंपियन यूपी को दस लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. वही इस बैठक में तमाम अन्य फैसले भी लिए गए.
लखनऊ में हुई यूपीसीए की एपेक्स काउंसिल की बैठक
वही एसोसिएशन के गाजियाबाद में चल रहे क्रिकेट स्टेडियम के तमाम पहलुओं पर चर्चा की गई और यहां एयरफोर्स सेंटर से स्टेडियम प्रबंधन को एनओसी मिलने खुशी जताई गई. बैठक में इसके साथ सीईओ पद पर भारती के लिए निविदाएं जारी की गई, जबकि महिला चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन अगले सत्र में कराने का फैसला भी किया गया.
लिया गया वीनू मांकड की चैंपियन यूपी को 10 लाख रुपए देने का फैसला
काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता यूपीसीए के उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने की. इस अवसर पर सचिव युद्धवीर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक के बाद यूपीसीए के डायरेक्टर्स बोर्ड की बैठक भी हुई जिसमें राजीव शुक्ला, युधवीर सिंह, रियासत अली, एमएम मिश्रा, शोएब अहमद, ताहिर हुसैन आदि ने हिस्सा लिया गया

Related Articles

Back to top button