राष्ट्रीय

देश में कोरोना का प्रकोप हुआ कम, बीते 24 घंटे में करीब 15 हजार मामले सामने आए

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होता नजर आ रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के केवल 15,981 मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 8 दिनों से देश में संक्रमण के 20 हजार से भी कम मामले दर्ज किए गए हैं, ये राहत भरी खबर है. इन सब के बीच त्योहारों के मौसम को देखते हुए विशेषज्ञों ने अपील की है कि सख्ती के साथ कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करा जाए. राहत की बात यह है कि जितने लोग हर रोज कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं, उससे अधिक लोग कोरोना से ठीक भी होते नजर आ रहे हैं. बीते 24 घंटों में 17,861 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इसके साथ देश में रिकवर होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3,33,99,961 तक पहुंच चुकी है.

भारत में संक्रमण से सक्रिय मामलों की संख्या में इजाफा होता दिख रहा है. फिलहाल देश में कोरोना के केवल 2,01,632 सक्रिय मामले सामने आए हैं। ये बीते 218 दिनों में सबसे कम हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटों में 166 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,51,980 पहुंच गई है.

इसके अलावा कोरोना मामलों की पहचान करने को लेकर देश में टेस्टिग भी जारी है। अब तक देश में 58.98 करोड़ टेस्ट करे गए हैं. इसके साथ लोगों को वायरस से सुरक्षा प्रदान करने के लिए टीकाकरण अभियान को जोरशोर से चलाया जा रहा है. इसके तहत अब तक कुल 97.23 करोड़ वैक्सीन लग चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button