स्पोर्ट्स

गुजरात के ये पूर्व डीजीपी बने बीसीसीआई भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के नए प्रमुख

स्पोर्ट्स डेस्क : बीसीसीआई बोर्ड ने अपनी भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई का नया प्रमुख गुजरात के पूर्व डीजीपी शब्बीर हुसैन एस खंडवावाला को बनाया गया है जो अजित सिंह की जगह लेंगे.

राजस्थान के पूर्व डीजीपी अजित सिंह अप्रैल 2018 में इस पद के लिये नियुक्त हुए थे और उनका कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो गया. उन्होंने एक समाचार एजेंसी को इसकी पुष्टि की कि वो अगले प्रमुख की मदद के लिए कुछ दिन काम जारी रखेंगे.

1973 बैच के आईपीएस अधिकारी खंडवावाला 9 अप्रैल से आईपीएल के आगाज से पहले इस पद पर नियुक्त हुए है. उन्होंने बोला कि, ये बड़े फख्र की बात है कि मैं बीसीसीआई का हिस्सा बन रहा हूं जो दुनिया में अच्छा क्रिकेट संगठन है.

उन्होंने दिसंबर 2010 में गुजरात के डीजीपी पद से रिटायरमेंट लिया था. उसके बाद दस वर्ष से एस्सार समूह के सलाहकार है. वो केंद्र सरकार की लोकपाल सर्च समिति के भी मेंबर रहे. वो बुधवार को चेन्नई जायेंगे. इससे पहले उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम वनडे भी देखा था. बीसीसीआई ने इस पद के लिए आवेदन नहीं बुलाये थे.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button