स्पोर्ट्स

फाइनल में हारी पीवी सिंधु, बैडमिंटन में सिल्वर जीतने वाली इकलौती भारतीय

भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधु को खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। चीनी ताइपे की ताई जू यिंग ने उन्हें सीधे सेट में मात दी। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी के सामने भारत की बेटी 21-13, 21-16 से हारी। फाइनल में हारी पीवी सिंधु, बैडमिंटन में सिल्वर जीतने वाली इकलौती भारतीयपीवी सिंधु की हार के साथ ही बैडमिंटन में भारत के गोल्ड मेडल की उम्मीद टूट गई। हैदराबादी बाला भले ही मैच हार गई हो, लेकिन उन्होंने इतिहास रच दिया। भारतीय खेल इतिहास में पीवी सिंधु एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं।

साल में तीसरा फाइनल हारी सिंधु

ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु जहां फाइनल में हारीं तो साइना नेहवाल को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह भारत ने पहली बार एशियाई खेलों में बैडमिंटन में दो एकल पदक जीते हैं। साइना को सेमीफाइनल में ताई ने ही हराया था। 

सिंधु इससे पहले गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में साइना से हारी थी जबकि विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में उसे स्पेन की कैरोलिना मारिन ने मात दी थी। वह इस साल इंडिया ओपन फाइनल में बेवेन झांग से और थाईलैंड ओपन में नोजोमी ओकुहारा से हारी थी। 

सिंधु की ताई के हाथों यह लगातार छठी हार थी। ताई ने शुरू ही से बढत बना ली थी और अपने दमदार रिटर्न से पहले पांच अंक हासिल किए। सिंधु ने वापसी करके अंतर 4-6 का किया लेकिन ताई ने उसे दबाव बनाने का कोई मौका ही नहीं दिया और जल्दी ही बढत 17-10 की कर ली। 

इस तरह खत्म हुआ मैच

सिंधु के पास उस तेज तर्रार रिटर्न का कोई जवाब नहीं था, जो ताई ने उनपर ठोका। पहला गेम 16 मिनट में खत्म हो गया। दूसरे गेम में सिंधु ने उसे बेसलाइन की ओर धकेलने की कोशिश की लेकिन सहज गलतियों से कई अंक गंवाए। 

एक समय स्कोर 4-4 था, लेकिन ताइपे की खिलाड़ी ने अपनी पकड़ मजबूत करते हुए 15-10 की बढत बना ली। ताई को जल्दी ही मैच प्वाइंट मिला जब सिंधु की शटल नेट में चली गई। सिंधु ने पहला मैच प्वाइंट बचाया लेकिन अगले ही विनर पर ताई ने यह गेम और मैच जीत लिया।

लाइव अपडेट्स

– इसी के साथ पीवी सिंधु ने इतिहास रचते हुए एशियन गेम्स के इतिहास में बैडमिंटन सिंगल्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु पहली खिलाड़ी बन गई हैं। वहीं साइना नेहवाल ने यहां ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

– हालांकि अगला अंक सिंधु के खाते में आया, स्कोर 20-16 किया सिंधु ने, मैच पॉइंट लेने और बचाने के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच एक लंबी रैली खेली गई और यहां सिंधु चूक गई और इसी के साथ ताई ने 21-13, 21-16 से गोल्ड मेडल जीत लिया है।

-एक बार फिर सिंधु नेट पर खेल गईं और 20- 15 से पिछड़ गई, ताई मैच पॉइंट पर आ गई हैं।

-18-11 से पिछड़ने के बाद सिंधु ने बॉडी लाइन पर हाफ स्मैश खेला और अंतर 18-12 किया, यहां से सिंधु के लिए मुश्किल है।

-10- 13 से पिछड़ने के बाद सिंधु के बाद वापसी का मौका था, लेकिन दूसरी बार सिंधु ने सर्वित पर गलती की, काफी खराब गलती। ऐसी सर्विस एरर की उम्मीद सिंधु ने बिल्कुल नहीं की जा सकती और वह भी इतने बड़े मुकाबले में, जब आपके सामने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी है।

ब्रेक तक सिंधु 7 -11 से पिछड़ रही है। सिंधु को अपनी गलतियों से बचना होगा, नहीं तो एक बार फिर उन्हें दूसरे पायदान से ही संतोष करना पड़ेगा।

-ताई ने सिंधु से 21-13 के मुकाबले पहला सेट जीता।

-आखिरकार सिंधु को उनकी शुरुआत मिली, उन्होंने लगातार 3 पॉइंट लेते हुए विपक्षी की बढ़त को कम किया।

– ताई जू ने पहले गेम में लगातार 4 पॉइंट अपने नाम किए। सिंधु का अबतक खाता नहीं खुला।

-वह घड़ी आ चुकी है, जिसका पूरे देश को बेसब्री से इंतजार था। भारतीय शटलर पीवी सिंधु और चीनी ताइपे की ताई जू यिंग के बीच गोल्ड मेडल मुकाबला शुरू।

– ताजा अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ

– भारतीय समयानुसार यह मैच सुबह सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर शुरू होना था। मगर किन्हीं कारणों से देरी हो रही है।

Related Articles

Back to top button