स्पोर्ट्स

मैच सट्टेबाजी की कोशिश में ये पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर छह वर्ष के लिये प्रतिबंधित

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी ने पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज और कोच नुवान जोएसा पर मुकाबलों की सट्टेबाजी करने की कोशिश और संदिग्ध भारतीय सट्टेबाजों की भ्रष्ट पेशकश का खुलासा नहीं करने का दोषी करार दिया है और उनको क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से छह वर्ष के लिये बैन कर दिया गया है.

आईसीसी के मुताबिक बायें हाथ के तेज गेंदबाज जोएसा पर ये बैन पूर्व की तिथि 31 अक्टूबर 2018 से लागू होगा, जब वो अस्थाई तौर पर निलंबित हुए थे.

आईसीसी की इंटीग्रिटी यूनिट के महाप्रबंधक अलेक्स मार्शल ने विज्ञप्ति में बोला कि, राष्ट्रीय टीम के कोच के रूप में बजाय वो भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होकर भ्रष्ट बन गए और अन्य को भी इसमें संलिप्त करने की कोशिश करने लगे.

श्रीलंका की ओर से 30 टेस्ट और 95 वनडे खेलने वाले 42 साल जोएसा पर 2017 में यूएई में खेले गये टी10 टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने के लिए 2018 में आरोप लगा था. जोएसा इससे पहले श्रीलंका ए टीम के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं.

श्रीलंका की संसद में विधेयक पारित, मैच सट्टेबाजी अपराध घोषित

श्रीलंका की संसद ने खेल विधेयक से संबंधित सभी तीन नियमो को पारित किया. अब दक्षिण एशियाई देशों में श्रीलंका पहला ऐसा देश है जिसने मैच सट्टेबाजी से संबंधित सभी कृत्यों को अपराध घोषित किया है.

इसके साथ ही आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के जांच में दोषी पाए जाने पर सख्त दंड का प्रावधान हुआ है. वैसे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया समेत क्रिकेट खेलने वाले कई अन्य देशों में मैच सट्टेबाजी गंभीर अपराध की श्रेणी में है.

अब श्रीलंका की संसद के इस कदम से व्याप्त भ्रष्टाचार से निपटने के लिये दस वर्ष तक का कारावास और 100 मिलियन श्रीलंकाई रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान करता है.

नए कानून के मुताबिक अधिक धन के लालच में यदि खेल से संबंधित कोई भी व्यक्ति जो सीधे सट्टेबाजी में शामिल है, टीम या मैच की आंतरिक जानकारी शेयर करता है, फिक्सर के अनुसार पिच तैयार करता है या जानबूझकर नियमों का दुरुपयोग करता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

पहली श्रेणी : मैच सट्टेबाजी, स्पॉट फिक्सिंग, उपहार भुगतान और अन्य लाभ जैसे कृत्य, ऐसे प्लेयर जो सट्टेबाजी में शामिल हैं, पैसे या किसी अन्य लाभ के लिये नियमों का दुरुपयोग करते हैं, क्यूरेटर जो सट्टेबाज के अनुसार पिच तैयार करते हैं, टीम मैनेजमेंट से जुड़ा कोई भी व्यक्ति जो किसी लाभ के लिये आंतरिक जानकारी सट्टेबाजों के साथ शेयर करता है. इसमें दस वर्ष तक की जेल या 100 मिलियन श्रीलंकाई रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान

दूसरी श्रेणी : बिना उचित कारण के जांचकर्ता के सामने पेश नहीं होना, जांचकर्ता द्वारा किये गये किसी भी सवाल का जवाब देने से मना करना, जानबूझकर भ्रामक बयान देना या तथ्यों को छुपाना, सबूतों को नष्ट करना, भ्रष्टाचार की सूचना नहीं देना भी है. अधिकतम तीन वर्ष की जेल और दो लाख श्रीलंकाई रुपए तक जुर्माने का प्रावधान

तीसरी श्रेणी : कोई भी सेवा प्रदाता या व्यक्ति जो किसी जांच से संबंधित जानकारी या तथ्य प्रदान करने में विफल रहता है. इस श्रेणी के अपराध के लिए अधिकतम दस वर्ष तक की जेल या पांच लाख श्रीलंकाई रुपए के जुर्माने का प्रावधान

सट्टेबाजी के बड़े केस

शेन वार्न-मार्क वॉ : आस्ट्रेलिया के दिग्गज प्लेयर शेन वार्न और मार्क वॉ पर आरोप लगा था कि 1994 में सिंगर कप, श्रीलंका के दौरान पिच की जानकारी शेयर करने के लिए सटोरिए ने पैसे दिए.

क्रिस केर्न्स : इंडियन क्रिकेट लीग में चंडीगढ़ लॉयन्स से खेलते हुए न्यूजीलैंड के हरफनमौला क्रिस केर्न्स आईसीसी की जांच में सट्टेबाजी में दोषी मिले थे. न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज लुई विंसेंट ने केर्न्स पर आरोप लगाया कि उन्होंने एक बुकी से उन्हें मिलवाने की बात कही थी.

इंग्लैंड में स्पॉट फिक्सिंग : 2010 में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे पर बड़ा मैच सट्टेबाजी का मामला सामने आया. इसमें मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आसिफ और कप्तान सलमान बट्ट ने स्पॉट फिक्सिंग किया था. तीनों ने मजहर मजीन नाम के बुकी से कुछ विशेष काम के लिए पैसे लिए थे.

आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग : 2013 में आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आया. इसमें क्रिकेटर श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंदेला को दोषी मिले. साथ ही विंदू दारा सिंह और टीम मालिकों पर भी सट्टेबाजी के आरोप लगे.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button