टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
अफगानिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम में इनको मिला मौका तो नहीं दिखेंगे ये चेहरे
लखनऊ। लखनऊ के अटल इकाना स्टेडियम में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सीरीज के लिए बिसात सज गयी है और यहाँ इंटरनेशनल स्टार आने लगे है, इसमें जहा रविवार को आई अफगान टीम यहाँ पसीना बहाकर अपनी तैयारियो को धार दे रही है तो दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम भी यहाँ आने लगी है. आज इंडीज टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस और टीम के नये कप्तान कीरोन पोलॉर्ड राजधानी पहुंच गए है जबकि बाकी खिलाड़ी कल तक आ सकते है. जानकारी के अनुसार वेस्टइंडीज की टीम कल यानी गुरुवार शाम को फ्लड लाइट की रौशनी में अभ्यास करेगी जबकि मेजबान अफगानिस्तान टीम के भी शाम के सत्र में अभ्यास करने की उम्मीद है.
कीरोन पोलॉर्ड टी-20 और वनडे टीम के कप्तान, जेसन होल्डर को टेस्ट टीम की कमान
वैसे अफगान टीम अभी दिन के सत्र में अभ्यास कर रही थी. आज बुधवार को अफगानिस्तान टीम के कुछ खिलाड़ियों ने फिर इकाना स्टेडियम आकर अभ्यास किया. इसमें मोहम्मद नबी ने घंटों नेट पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी की जबकि जावेद अहमदी ने भी कड़ा अभ्यास किया. वही कुछ अन्य खिलाडिय़ों ने अपनी फिटनेस पर काम किया.
हालांकि सीरीज के लिए आई वेस्टइंडीज टीम की कमान कीरोन पोलार्ड के पास है जो छोटे फॉमेट के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर है, वही टेस्ट में कप्तानी जेसन होल्डर करेंगे. वेस्टइंडीज की टीम में कैरेबियाई प्रीमियर लीग में बेहत प्रदर्शन करने वाले युवा चेहरों को जगह मिली है. इसमें लेग स्पिनर हेडन वॉल्स जूनियर, आक्रामक सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग अफगानिस्तान के खिलाफ डेब्यू कर सकते है तो लिंडल सिमंस से भी वेस्टइंडीज टीम को अच्छी खासी उम्मीदें है. उन्होंने ट्रिनबागो के लिए खेलते हुए 12 पारियों में 430 रन ठोके थे. हालांकि आंद्रे द्रे रसेल और क्रिस गेल को वन-डे और टी-20 टीम में जगह नहीं मिली जबकि डैरेन ब्रावो और तेज गेंदबाज शैनेन गैब्रिएल भी टेस्ट टीम में नहीं दिखेंगे. वही कैरेबियाई प्रीमियर लीग के फाइनल में चोटिल हुए सुनील नरेन भी वन-डे और टी-20 टीम में नहीं दिखेंगे.
वेस्टइंडीज टी-20 टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, एविन लुईस, शिमरोन हेटमेयर, शेरफेन रदरफोर्ड, ब्रैंडन किंग, फैबियन एलन, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्स जूनियर, लिंडल सिमंस, ख्री पियरे, शेल्डन कॉट्रेल, कैस्ट्रिक विलियम्स, अल्जारी जोसेफ।
वेस्टइंडीज एकदिवसीय टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, एविन लुईस, शिमरोन हेटमेयर, सुनील एम्ब्रिस, निकोलस पूरन, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेस, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्स जूनियर, ख्री पियरे, शेल्डन कॉटरेल, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, रोमारियो शेफर्ड।
वेस्टइंडीज टेस्ट टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), शाई होप, जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शिमरोन हेटमेयर, शमराह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, शेन डाउरिच, सुनील अम्ब्रिस, जोमेल वार्रिकान, रहकीम कॉर्नवाल, केमर रोच, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ।