स्पोर्ट्स
तीसरी इलीट महिला मुक्केबाजी: पिंकी, शशि, सोनिया, लवलीना और सिमरनजीत खिताबी मुकाबले में


हरियाणा की संजू और आॅल इंडिया पुलिस की वनाली दुआती को 48 किग्रा वर्ग के फाइनल का दावेदार माना जा रहा था लेकिन इन दोनों को हार मिली। खिताबी मुकाबला तमिलनाडु और तेलंगाना की लड़कियों के बीच होगा। इसी बीच छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरी कोम यहां पहुंचीं। वह कल होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि होंगी।
रेलवे की सोनिया लाठर ने भी आसान जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया। सोनिया ने एआईपी की संध्यारानी देवी को 4-1 से हराया। इसी तरह 57 किग्रा वर्ग में हरियाणा की शशि चोपड़ा ने मणिपुर की केएच शमीम बानू को 5-0 से हराया। इस वर्ग का फाइनल मुकाबला काफी रोचक होगा क्योंकि एक विश्व चैम्पियनशिप में पदकधारी है तो दूसरी विश्व युवा चैम्पियनशिप में पदक जीत चुकी है।
सबको चौंकाते हुए कलाएवानी और निखत भी फाइनल में


शनिवार को कुल 20 मुकाबले हुए लेकिन सबसे रोचक मुकाबला कलाएवानी और हरियाणा की संजू के बीच हुआ। संजू ने कलाएवानी को ओपन गार्ड के माध्यम से चुनौती दी। कलाएवानी ने उन्हें इसका शानदार दवाब दिया और प्रसंशकों की हौसलाअफजाई के बीच संजू को हराने में सफल रहीं। जहां तक सोनिया लाठर की बात है तो विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली इस खिलाड़ी ने संध्यारानी के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की। एआईपी की संध्यारानी ने दूसरे र तीसरे राउंड में सोनिया से लोहा लिया लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और अंतत: सोनिया यह मुकाबला 4-1 से जीतने में सफल रहीं। अब फाइनल में सोनिया क सामना शशि से होगा, जो एक कठिन प्रतिद्वंद्वी हैं। हरियाणा की विश्व युवा चैम्पियनशिप पदकधारी शशि ने अपनी मणिपुरी प्रतिद्वंद्वी को आसानी से हराया और अब वह खिताबी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इसी तरह, अनुभवी मुक्केबाज पिंकी रानी ने रेलवे की मीनाक्षी को आसानी से हराया। सिमरनजीत कौर ने एआईपी की बसंती चानू को आरएससी-3 में के जरिए हराया और एसम की लवलीना बोर्गोहेन ने एआईपी की मीमथोई देवी को 5-0 से हराते हुए फाइनल में कदम रखा। फाइनल मुकाबले रविवार को खेले जाने हैं।