स्पोर्ट्स

तीसरी इलीट महिला मुक्केबाजी: उत्तर प्रदेश की रजनी सिंह का 48 किग्रा वर्ग में पदक पक्का

जयनगर। हरियाणा की नौ मुक्केबाज यहां के इंस्पायर इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट में जारी जेएसडब्ल्यू प्रेजेंट्स तीसरी इलीट महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं. इसके बाद रेलवे की आठ मुक्केबाजों ने अंतिम-4 में जगह बनाई जबकि आल इंडिया पुलिस की सात और पंजाब तथा चंडीगढ़ की दो-दो मुक्केबाज सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं.कुल 10 कटेगरी में खिलाड़ियों ने अपनी चुनौती पेश की और मेडल राउंड में प्रवेश किया. जो स्थान रिक्त रह गए, वे बाकी के राज्यों द्वारा भरे गए.
वही विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाली और पदक जीतने वाली सभी प्रमुख मुक्केहबाज, यानि लवलीना, पिंकी जांगरा, सिमरनजीत कौर, मनीषा मौन और सीमा पूनिया ने ने अपने-अपने मुकाबले जीते और इनमें से कई ने आरएससी से जीत हासिल की. वही दो रिंग्स पर कुल 13 मुकाबले रेफरियों द्वारा बीच में ही रोके गए. 
क्वार्टर फाइनल शो में हरियाणा और रेलवे की मुक्केबाजों का जलवा
इसी बीच उत्तर प्रदेश की रजनी सिंह ने 48 किग्रा के करीबी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राजस्थान की स्वास्ति आर्या को 3-2 से हराया जबकि अनुभवी पिंकी रानी ने चंडीगढ़ की गार्गी को 51 किग्रा वर्ग में 5-0 से हराया. इसके बाद मनीषा ने 54, नीरज ने 60, नुपुर ने 75, पूजा ने 81 और अनुपमा ने 81 प्लस कटेगरी में जीत हासिल करते हुए हरियाणा का परचम लहराया. रिंग-1 पर हुए पहले मुकाबले में हालांकि तमिलनाडु की एस. कलाएवानी ने 48 किग्रा वर्ग में एआईपी की बीना देवी को चौंकाते हुए अंतिम-4 दौर में जगह बनाई, कलाएवानी ने यह मुकाबला 4-1 से जीता.
इसके अलावा हरियाणा की संजू ने केरल की अंचू साबू को 5-0 से हराया. हरियाणा के अलावा रेलवे की मुक्केबाजों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया. रेलवे  से पूजा टोकस ने 48 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई. फिर मीनाक्षी ने 51, शिक्षा ने 54, सोनिया लाठर ने 57, पिलाओ बी. ने 64, पूजा ने 69, नीतू ने 75, भाग्बती काचारी ने 81 और सीमा पूनिया ने 81 प्लस कटेगरी के सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया.
असम की लवलीना बोर्गोहेन को दिल्ली की अंजलि ने गम्भीर चुनौती दी
विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकीं लवलीना भी सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं लेकिन उन्हें दिल्ली की अंजलि से गम्भीर चुनौता का सामना करना पड़ा. लवलीना ने यह मैच 3-2 से जीता. एआईपी की ई. मेमथोई देवी को भी चंडीगढ़ की सोहिनी के खिलाफ जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा। मेमथोई ने यह मैच 3-2 से जीता। चंडीगढ़ की अवीत कौर को पंजाब की मनु बंधन के खिलाफ 3-2 से ही जीत मिल सकी. कविता चहल ने 81प्लस कटेगरी में केरल की अनश्वर्या पीएम को 5-0 से हराया. बसंती चानू ने 64, संध्यारानी ने 57, प्रीति बेनीवाल ने 60, निखत जरीन ने 51 किग्रा कटेगरी के सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया. 

Related Articles

Back to top button