स्पोर्ट्स
तीसरी इलीट महिला मुक्केबाजी: उत्तर प्रदेश की रजनी सिंह का 48 किग्रा वर्ग में पदक पक्का


वही विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाली और पदक जीतने वाली सभी प्रमुख मुक्केहबाज, यानि लवलीना, पिंकी जांगरा, सिमरनजीत कौर, मनीषा मौन और सीमा पूनिया ने ने अपने-अपने मुकाबले जीते और इनमें से कई ने आरएससी से जीत हासिल की. वही दो रिंग्स पर कुल 13 मुकाबले रेफरियों द्वारा बीच में ही रोके गए.
क्वार्टर फाइनल शो में हरियाणा और रेलवे की मुक्केबाजों का जलवा
इसी बीच उत्तर प्रदेश की रजनी सिंह ने 48 किग्रा के करीबी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राजस्थान की स्वास्ति आर्या को 3-2 से हराया जबकि अनुभवी पिंकी रानी ने चंडीगढ़ की गार्गी को 51 किग्रा वर्ग में 5-0 से हराया. इसके बाद मनीषा ने 54, नीरज ने 60, नुपुर ने 75, पूजा ने 81 और अनुपमा ने 81 प्लस कटेगरी में जीत हासिल करते हुए हरियाणा का परचम लहराया. रिंग-1 पर हुए पहले मुकाबले में हालांकि तमिलनाडु की एस. कलाएवानी ने 48 किग्रा वर्ग में एआईपी की बीना देवी को चौंकाते हुए अंतिम-4 दौर में जगह बनाई, कलाएवानी ने यह मुकाबला 4-1 से जीता.

असम की लवलीना बोर्गोहेन को दिल्ली की अंजलि ने गम्भीर चुनौती दी
विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकीं लवलीना भी सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं लेकिन उन्हें दिल्ली की अंजलि से गम्भीर चुनौता का सामना करना पड़ा. लवलीना ने यह मैच 3-2 से जीता. एआईपी की ई. मेमथोई देवी को भी चंडीगढ़ की सोहिनी के खिलाफ जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा। मेमथोई ने यह मैच 3-2 से जीता। चंडीगढ़ की अवीत कौर को पंजाब की मनु बंधन के खिलाफ 3-2 से ही जीत मिल सकी. कविता चहल ने 81प्लस कटेगरी में केरल की अनश्वर्या पीएम को 5-0 से हराया. बसंती चानू ने 64, संध्यारानी ने 57, प्रीति बेनीवाल ने 60, निखत जरीन ने 51 किग्रा कटेगरी के सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया.