राज्यस्पोर्ट्स

श्रीलंका के सभी प्लेयर्स का ये रहा कोरोना की जांच का नतीजा

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का आगाज बदले हालत में 18 जुलाई से होगा. दरअसल कोरोना के कुछ मामले निकलने के बाद सीनियर प्लेयर्स कुशाल परेरा, दुष्मंत चमीरा और धनंजय डिसिल्वा समेत श्रीलंका टीम में शामिल सभी प्लेयर की नई आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव निकली हैं.

भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज से पहले ये टेस्ट श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने कराए थे और इन प्लेयर्स को सोमवार को बायो बबल में एंट्री की मंजूरी के आसार है क्योंकि इन्होंने ब्रिटेन से आने के बाद एक हफ्ते का कड़ा आइसोलेशन पूरा कर लिया है.

इससे पहले बल्लेबाज़ी कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा विश्लेषक जीटी निरोशन के अलावा एक अन्य जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा रहे प्लेयर कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद 13 जुलाई से होने वाली सीरीज पांच दिन के लिए पोस्टपोन हुई थी. एसएलसी के एक सूत्र ने एक समाचार एजेंसी से बोला कि, सामान्यत: पॉजिटिव नतीजा आते ही हम बताते हैं.

ये भी पढ़े : भारत-श्रीलंका सीरीज में हुआ बदलाव, ये रहा नया शेड्यूल

कल एक और दौर के आरटी-पीसीआर टेस्ट हुए थे और इनका नतीजा आज आना था. पॉजिटिव मामला होने पर ही हमें नतीजा भेजा जाता है. उन्होंने बोला कि, हमें पॉजिटिव नतीजे की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, जो सामान्य तौर पर दोपहर तक आती है और माना जा सकता है कि सभी प्लेयर की रिपोर्ट निगेटिव है.

वही संशोधित ट्रेनिंग कार्यक्रम के अनुसार श्रीलंका की टीम आर प्रेमदासा स्टेडियम में प्रैक्टिस कर सकती है क्योंकि टीम इंडिया सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब (एसएससी) ग्राउंड पर ट्रेनिंग कर रही है. सूत्र ने बोला कि, सब कुछ सही रहा तो ब्रिटेन से लौटे प्लेयर कड़े आइसोलेशन के बाद जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में एंट्री करेंगे. नियमों के मुताबिक, टेस्ट (प्रत्येक तीसरे या पांचवें दिन) जारी रहने की उम्मीद है.

बायो बबल में एंट्री के बाद प्लेयर एक दूसरे के कमरों में जाकर एक दूसरे से मिल सकते हैं और जिम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. वही ब्रिटेन से लौटने पर पॉजिटिव निकले फ्लावर और निरोशन के स्वास्थ्य के बारे में पूछने पर सूत्र ने बोला कि उनके स्वास्थ्य और चिकित्सा पैमानों में कोई गिरावट नहीं आई है.

सूत्र ने बोला कि, ग्रांट और निरोशन नियमों के मुताबिक अलग-थलग किए गए हैं. दोनों में लक्षण नही दिख रहे हैं और वो दोनों ठीक हैं. जहां तक हमारी जानकारी है उनके स्वास्थ्य में कोई गिरावट नहीं आई है. अधिकारी ने भरोसा जताया कि 18 जुलाई से खेले जाने वाली वनडे सीरीज से पहले अब और कोई अड़चन नहीं आएगी.

Related Articles

Back to top button