स्पोर्ट्स

2020 की रैंकिंग में भारतीय पुरुष और महिला हॉकी का ये है हाल

स्पोर्ट्स डेस्क : भले ही खेल जगत पर कोरोना का खासा असर रहा लेकिन भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम 2020 की इंटरनेशनल रैंकिंग में चौथे और नौवें पायदान पर है. इंटरनेशनल हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अनुसार बेल्जियम की पुरुष टीम और नीदरलैंड की महिला टीम वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर है.

वैसे एफआईएच प्रो लीग के मुकाबलों के दौरान रैंकिंग में उतार-चढ़ाव मिला लेकिन मार्च से कोरोना महामारी की वजह से खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी है. एफआईएच के मुताबिक पुरुष टीम की वर्ल्ड रैंकिंग में वर्ल्ड एवं यूरोपीय विजेता बेल्जियम (2496.88 अंक) पहले स्थान पर है.

इसके बाद 2019 एफआईएच हॉकी प्रो लीग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (2385.70 अंक) दूसरे, नीदरलैंड (2257.96 अंक) तीसरे, भारत (2063.78 अंक) चौथे, ओलंपिक विजेता अर्जेंटीना (1967.39 अंक) पांचवें पायदान पर है.

इसके साथ जर्मनी (1944.34 अंक), इंग्लैंड (1743.77 अंक), न्यूजीलैंड (1575.00 अंक), स्पेन (1559.22 अंक) और कनाडा (1417.37 अंक) की टीमें छठे, सातवें, आठवें, नौवें और 10वें स्थान पर है.

दूसरी ओर महिलाओं में नीदरलैंड (2631.99 अंक) टॉप पर है. इसके बाद अर्जेंटीना (2174.61 अंक) दूसरे, जर्मनी (2054.28 अंक) तीसरे, ऑस्ट्रेलिया (2012.89 अंक) चौथे, इंग्लैंड (1952.74 अंक) पांचवें, न्यूजीलैंड (1818.98 अंक) छठे, स्पेन (1802.13 अंक) सातवें, आयरलैंड (1583.09 अंक) आठवें, भारत (1543.00 अंक) 9वें और चीन (1521.00 अंक) 10 वें पायदान पर है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button