टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

इस बार गर्मी तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, मार्च की शुरूआत में ही चिलचिलाती धूप

इस बार गर्मी तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, मार्च की शुरूआत में ही चिलचिलाती धूप

कोलकाता : जिस तरह से इस साल कड़ाके की ठंड पड़ी है उसी तरह से भीषण गर्मी भी सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से गुरुवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि जिस तरह से मार्च महीने की शुरुआत से ही सुबह से ही चिलचिलाती धूप निकल रही है वह आने वाले समय में भीषण गर्मी के संकेत हैं।

बढ़ता जा रहा है तापमान

गुरुवार को कोलकाता में अधिकतम 32.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री सेल्सियस है जो लगभग सामान्य है।

मौसम विभाग का कहना है

कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना समेत दक्षिण बंगाल के अन्य हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी लगातार हो रही है। उत्तर बंगाल में हल्की राहत जरूर है लेकिन यहां भी धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है जिसकी वजह से दिन के समय धूप निकलते ही गर्मी का एहसास हो रहा है। अभी मौसम बदलाव की ओर है इसलिए शाम ढलने के बाद ठंड जरूर लग रही है लेकिन यह अधिक दिनों तक रहने वाली नहीं है। फिलहाल 24-48 घंटे तक राज्य के किसी भी हिस्से में बारिश के आसार नहीं हैं।

[divider][/divider][divider][/divider]

ये भी पढें : नक्सलियों के लैंडमाइंस विस्फोट में दो जवान शहीद, तीन घायल – Dastak Times 

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिएhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button