स्पोर्ट्स

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिये ये होगी पाकिस्तान टीम

स्पोर्ट्स डेस्क : आगामी 26 जनवरी से पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है और पहले टेस्ट के लिये पाकिस्तान ने 17 सदस्यीय प्लेयर की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही 26 जनवरी से पहले टेस्ट के लिये चुने गए 17 प्लेयर मैं से 11 प्लेयर प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे.

ये भी पढ़े : पाकिस्तान दौरे के लिये दक्षिण अफ्रीका टीम घोषित

ये मैच पाकिस्तान के नेशनल मैदान कराची में होगा. ये 14 वर्ष के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम का पाकिस्तान दौरा है. इस टीम में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली और हारिस रऊफ को 17 सदस्यीय टीम में जगह मिली है.

ये भी पढ़े : दक्षिण अफ्रीका टीम 14 साल बाद पाकिस्तान में, होंगे दो टेस्ट और तीन टी-20

इमरान बट पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे. बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट नहीं खेल सके थे अब उन्होंने फिट होकर एक बार फिर पाकिस्तान की कमान संभाल ली है. इस बीच दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने बोला कि 26 जनवरी से पाकिस्तान के खिलाफ चुनौतीपूर्ण टेस्ट सीरीज में ‘रिवर्स स्विंग’ अहम भूमिका निभाएगी.

जानकारी के अनुसार दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के मध्य कराची में 26 जनवरी से पहला और रावलपिंडी में चार फरवरी से दूसरा टेस्ट मैच होगा. इसके बाद 11 फरवरी से लाहौर में तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज होगी. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका द्वारा जारी वीडियो में रबाडा ने बोला कि, हमें उम्मीद है कि उछाल अधिक नहीं होगा और न ही ‘लेटरल मूवमेंट’ अधिक होगा.

पाकिस्तान टेस्ट टीम : आबिद अली, इमरान बट, अजहर अली, बाबर आज़म, फवाद आलम, सऊद शकील, फ़हीम अशरफ़, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद रिजवान, और सरफराज अहमद, नौमान अली, साजिद खान, यासिर शाह, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, और तबीश खान

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button