स्पोर्ट्स

ऋषिकेश के ये पहलवान ऐसे कर रहे अपने शहर के लोगों की मदद

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना काल के मुश्किल टाइम में ऋषिकेश के पहलवान लाभांशु शर्मा ने पहल करते हुए अपनी कार को एक एम्बुलेंस में बदला दिया है. इस एम्बुलेंस की सेवा को उनके नंबर पर कॉल करके लिया जा सकता है.

एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए लाभांशु ने बोला कि, मैंने अपनी कार को लोगों की जरूरतों को देखते हुए टैम्पररी एम्बुलेंस में बदला है. मैंने अपनी कार पर एक हेल्पलाइन नंबर लिखा है और कार के चारों ओर ‘फ्री एम्बुलेंस’ का स्टीकर चिपकाया है. जिसको भी इसकी जरूरत है, वो 9997170782 पर कॉल करके इसका इस्तेमाल कर सकता है.

उन्होंने ये भी बोला कि जब मैंने सुना कि मेरे शहर के लोगों को जरूरत के टाइम में इमरजेंसी गाड़ियां नहीं मिल पा रही हैं और जब उन्हें गाड़ियां मिल भी रही हैं तो उनके इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ रही है, तो ऐसे में मुझे इसका आइडिया आया.

बताते चले कि लाभांशु शर्मा उत्तराखंड के ऋषिकेश से हैं. लाभांशु भारतीय पहलवान व विश्व शांति कार्यकर्ता हैं. उन्होंने विश्व शांति के लिए आयोजित किए गए कई अभियानों का नेतृत्व किया है.

इन्हें 2015 में पीएम मोदी द्वारा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार भी मिल चुका है. उन्हें उत्तराखंड रत्न, एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड, यंग अचीवर अवॉर्ड, नेशनल यूथ अवॉर्ड भी मिल चुका है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button