केरल में हथिनी की मौत के दोषियों को सजा मिलेगी: प्रकाश जावड़ेकर
नयी दिल्ली (एजेंसी): केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केरल में एक गर्भवती हथिनी को जान से मार डालने की घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि उसके हत्यारों को पकड़ने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
जावड़ेकर ने गुरुवार को यहां ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार ने केरल के मल्लपुरम में इस हथिनी की मृत्यु पर घटना को गंभीरता से लिया है और उसने इसकी जांच कराकर हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यह भारतीय संस्कृति नहीं है कि पटाखों से किसी जानवर को मार दिया जाए।
सूत्रों की जानकारी के अनुसार केरल सरकार ने कहा कि हथनी की निर्मम हत्या मामले की जांच वन्यजीव अपराध जांच दल करेगा। वहीं केंद्र सरकार ने इस पर गंभीर रुख अपनाते हुए राज्य से रिपोर्ट मांगी है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि पलक्कड जिले के मन्नारकड़ वन मंडल में हथनी की मौत मामले में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस को घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घटना पर गंभीर रुख अपनाते हुए कहा कि केंद्र ने इस पर पूरी रिपोर्ट मांगी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि यह मामला केरल में 27 मई को घटित हुई जब गर्भवती हथिनी भोजन की तलाश में जंगल से बाहर आ गई थी। वह गांव में भटक गई। कुछ स्थानीय लोगों ने उसके साथ शरारत करते हुए अनानास में पटाखे भरकर उसे खिला दिया। कुछ देर बाद उसके पेट के अंदर पटाखे फटने लगे। इससे हथिनी के मसूड़े बुरी तरह फट गए और वह खा भी नहीं पा रही थी। बाद में उसकी मौत हो गई। बेजुबान जानवर के साथ हुई इस क्रूरता को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में जबरदस्त गुस्सा है।
गौरतलब है कि इस हथिनी की मौत की जांच का निर्णय केरल सरकार ने लिया है और कल से अब तक सोशल मीडिया पर इस घटना की काफी निंदा हुई है और लोगों ने इसके दोषी लोगों को तत्काल गिरफ्तार करने और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।
हथिनी के हत्यारों को सख्त सजा दे सरकार: मायावती
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने केरल में एक गर्भवती हथिनी की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से इसके दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है। मायावती ने गुरूवार को एक ट्वीट में कहा कि हाथी एक सहज और उपयोगी जानवर है और इसके साथ क्रूरता की जितनी निंदा की जाए वह कम है।
उन्होेंने कहा, “ केरल के पलक्कड में एक गर्भवती हथिनी को विस्फोटक भरा अनानास खिलाकर क्रूरतापूर्वक मारने की अति-दुःखद और निन्दनीय खबर स्वाभाविक तौर पर मीडिया की सुर्खियों में है। हाथी जैसे सहज व उपयोगी जानवर के साथ ऐसी क्रूरता की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। सरकार दोषियों को सख्त सजा दे।”
केरल के पलक्कड में एक गर्भवती हथिनी को विस्फोटक भरा अनानास खिलाकर क्रूरतापूर्वक मारने की अति-दुःखद व निन्दनीय खबर स्वाभाविक तौर पर मीडिया की सुर्खियों में है। हाथी जैसे सहज व उपयोगी जानवर के साथ ऐसी क्रूरता की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। सरकार दोषियों को सख्त सजा दे।
— Mayawati (@Mayawati) June 4, 2020